
सफीपुर। उन्नाव-हरदोई मार्ग किनारे वाहनों के खड़े होने के कारण सोमवार पूरा दिन जाम की स्थिति बनी रही। समस्या समाधान के लिए हलकान हुई पुलिस ने सड़क किनारे खड़े मिले तीन वाहनों का चालान कर दिया।
उन्नाव-हरदोई व नानाराव पेशवा मार्ग पर आए दिन लगने वाले जाम को लेकर पूर्व में हुई पुलिस-व्यापारी व अन्य लोगों की बैठक हुई थी। इसमें सड़क किनारे वाहन खड़े करने पर चर्चा हुई थी। इसके अलावा पटरी दुकानदारों की परिधि तय कर सीमांकन किया गया था। कुछ समय गुजरने के बाद फिर से सड़क किनारे वाहन खड़े होने लगे। सोमवार को भी तहसील बाउंड्रीवाल के नजदीक एक प्राइवेट बस सड़क किनारे खड़ी होने से अन्य वाहन फंस गए। इसमें एंबुलेंस व बरात के वाहन भी तीन घंटे तक फंसे रहे।
वाहनों की कतारें दिखने लगीं। इसकी जानकारी होने पर कोतवाल श्यामनारायण सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और सड़क किनारे खड़ी बस सहित तीन वाहनों का चालान कर दिया। पुलिस ने आड़े तिरछे फंसे वाहनों को हटवाया, तब कहीं जाकर जाम खुल सका। एसडीएम नवीनचंद्र ने बताया कि उन्नाव-हरदोई मार्ग किनारे खड़े होने वाले वाहनों का अभियान चलाकर चालान किया जाएगा। परिधि के बाहर सड़क की ओर बढ़े पटरी दुकानदारों पर भी सख्ती की जाएगी।