
उन्नाव। होली पर दिल्ली, मुंबई व अन्य रूटों से आने वाले लोगों को ट्रेन से सफर में दिक्कतें होंगी। क्योंकि लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनों में सीटें 20 मार्च तक के लिए फुल हैं। वेटिंग भी 100 से अधिक है। हालांकि लोगों को उम्मीद है कि होली के कारण रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाएगा।
होली पर अपने घर जाने-आने के लिए लोग ट्रेनों में टिकट बुक करा रहे हैं। नीलांचल एक्सप्रेस में 20, कैफियत एक्सप्रेस में 14 वेटिंग है। ऊंचाहार ट्रेन में 105, गोरखधाम एक्सप्रेस में 110 वेटिंग है। जबकि पुष्पक एक्सप्रेस और कुशीनगर एक्सप्रेस में सीट उपलब्ध ही नहीं है। कानपुर से जम्मू तक जाने वाली जम्मू तवी एक्सप्रेस (हर बुधवार), अवध एक्सप्रेस, माल्दा टाउन आदि ट्रेनों में भी आरक्षित सीटें फुल हैं और वेटिंग 100 से अधिक है। वेटिंग टिकट की संख्या हर घंटे बढ़ती जा रही है। वाणिज्य पर्यवेक्षक मोहम्मद सैफ ने बताया कि त्योहार पर लोगों ने टिकट की बुकिंग करानी शुरू कर दी है। प्रमुख ट्रेनों में होली पर भीड़ बढ़ सकती है।
दिल्ली रूट पर रोडवेज बस के बढ़ाए जाएंगे फेरे
उन्नाव। परिवहन निगम की ओर से होली पर बसों के फेरें बढ़ा दिए जाएंगे। यात्रियों को दिक्कत न होने इसके लिए दिल्ली रूट पर बसों को अतिरिक्त चक्कर लगाना होगा। एआरएम जीसी वर्मा ने बताया कि यात्रियों को त्योहार में दिक्कत न हो, इसके लिए पूरी व्यवस्था की जाएगी। दिल्ली, लखनऊ- कानपुर व अन्य रूटों पर बसों के फेरे बढ़ा दिए जाएंगे। (संवाद)