
नवाबगंज। अजगैन कोतवाली क्षेत्र में होली का त्योहार सौहार्दपूर्वक हो इसके लिए त्योहार में विवाद करने वाले 45 लोगो को चिन्हित कर उनको नोटिस दिया जा रहा है। उनसे त्योहार के दिन गांव में न रहने को भी कहा जा रहा है।
अजगैन कोतवाली प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने बताया की बीते तीन साल में त्योहार में जिन लोगों ने झगड़ा और विवाद कर माहौल खराब किया ऐसे 45 लोगो को चिन्हित किया गया है। उन्हें नोटिस देकर पाबंद किया जा रहा है। उन्हें त्योहार के दिन गांव में न रहने को भी कहा जा रहा है। इसकी शुरुआत केसरीखेड़ा गांव और इटकुटी गांव से की गई है। मालूम हो कि त्योहारों को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए एसपी दीपक भूकर ने थाना, कोतवाली के त्योहार रजिस्टर से पिछले दस साल के विवाद और झगड़े के मामले निकलवाए हैं। ऐसे लोगों को पुलिस पाबंद कर रही है, ताकि वह फिर विवाद न कर सकें।