
अचलगंज। रिश्तेदार की बरसी से लौट रहे बाइक सवार की डंपर की टक्कर से मौत हो गई। नाराज लोगों ने अचलगंज-पुरवा मार्ग पर जाम लगा दिया। काफी देर तक समझाने के बाद भी जब भीड़ शांत नहीं हुई तो पुलिस ने जबरन शव को उठाकर लोडर में रखकर पोस्टमार्टम हाउस भेजना पड़ा।
पुरवा कोतवाली के त्रिलोकखेड़ा निवासी राम सिंह (35) पुत्र चंद्र किशोर रिश्तेदार की बरसी ने शामिल होने बाइक से शिवपुर के दुबराखेड़ा गए थए। लौटते समय सोमवार शाम करीब पांच बजे शिवपुर के सामने पुरवा की ओर से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी और रौंदता निकल गया। राम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने पुरवा मार्ग पर जाम लगा दिया। परिजनों ने डंपर चालक को गिरफ्तार कर हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की।
अचलगंज एसओ राजेश पाठक और दही थाना एसओ संजीव कुशवाहा पुलिस बल के साथ पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। काफी देर बाद भी बात न मानने पर पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए जबरन शव को लोडर में रखकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। दो घंटे चले हंगामे से जाम लग गया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने यातायात सामान्य कराया। पत्नी रोशनी और बच्चों में आरव (7) व अनन्या (5) सहित अन्य परिजन बेहाल हैं।
कार की टक्कर से बाइक सवार वृद्धा की मौत, दो पौत्र घायल
हसनगंज। कोतवाली क्षेत्र के हसनापुर निवासी राजकुमारी (60) पत्नी गंगाराम सोमवार शाम छह बजे पौत्र दिनेश (18) व बृजेश (10) पुत्र चंद्रपाल के साथ बाइक से बेटी के घर मुन्नीखेड़ा जा रही थीं। लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर हसनगंज डिग्री कॉलेज के सामने मियागंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक लखनऊ की तरफ भाग निकला। टक्कर से बाइक पर सवार तीनों लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को सीएचसी ले गई, जहां डाॅक्टर ने राजकुमारी को मृत घोषित कर दिया। मृतका के तीन बेटे व इतनी ही बेटियां हैं। बड़ा बेटा सुरेश, लालजी, सुरजन, शारदा, सुनीता और बिनीता रोकर बेहाल रहीं। कोतवाली प्रभारी संदीप शुक्ला ने बताया हादसे में वृद्धा की मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। (संवाद)
मवेशी से टकराई बाइक, युवक घायल
पुरवा। मौरावां क्षेत्र के गांव पूर्वीखेड़ा निवासी जितेंद्र सोमवार दोपहर पुरवा के त्रिपुरारपुर स्थित ससुराल बाइक से आए थे। वापस घर जाते समय पुरवा-पाटन मार्ग पर चंडीगढ़ी के पास अचानक बाइक के सामने मवेशी आ गया और बाइक बेकाबू होकर उससे टकरा गई। जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, क्षेत्र के गांव बसनोहा निवासी राकेश बाइक से पुरवा आए थे। पुरवा-मौरावां मार्ग पर बसनोहा मोड़ के पास बाइक मोड़ते समय वाहन ने टक्कर मार दी। इससे राकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को सीएचसी लाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर डाॅक्टर ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। (संवाद)