
सफीपुर। रसूलाबाद रोड पर बेकाबू स्कार्पियो ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी। भागने की कोशिश में 500 मीटर दूर साइकिल सवार को भी चपेट में ले लिया। दोनों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
माखी थाना क्षेत्र के गजाखेड़ा गांव निवासी अनिल (24) पुत्र रामदयाल सोमवार को स्कूटी से सफीपुर कस्बा आ रहा था। कस्बे की सीमा पर कमाल बाबा मजार के नजदीक सामने से आ रही स्कार्पियो ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी। पकड़े जाने के डर से चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। इससे बेकाबू स्कार्पियो ने रेलवे क्राॅसिंग के पास एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में घायल अनिल और साइकिल सवार कोतवाली के दाराब नगर गांव निवासी अशोक (55) का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।