कर्ज से दबे जूता कारोबारी ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दी। उसके स्कूटर की डिकी से सुसाइड नोट मिला है। इस सुसाइड नोट में उसने कुछ ऐसा लिखा है कि तगादा करना तो दूर, कर्जदार उसके घर की तरफ देखेंगे भी नहीं….

आगरा के कमला नगर के जूता व्यवसायी ने कर्जदारों के आए दिन तगादे से तंग आकर रविवार को राजा की मंडी रेलवे स्टेशन के आसपास ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। शव सेक्टर 16 में रेलवे ट्रैक पर मिला। स्कूटर की डिकी में पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें कर्ज से परेशान होने का जिक्र है
तेज नगर, कमला नगर निवासी घनश्याम दास तनवानी (55) की हींग की मंडी में जीएस ट्रेडर्स नाम से दुकान है। वह जूते की ट्रेडिंग करते थे। उनके भांजे रोहित की कमला नगर मार्केट में केक एंड ब्रेकर्स नाम से दुकान है। रविवार दोपहर को वह भांजे की दुकान पर पहुंचे। स्कूटर खड़ा करने के बाद अपना मोबाइल व सुसाइड नोट स्कूटर की डिक्की में रख दिया। इसके बाद भांजे को बताया वह शेविंग कराने जा रहे हैं।
चार घंटे के बाद भी वह स्कूटर लेने नहीं आए तो भांजे ने उनके घर पर कॉल की। परिजन ने आसपास तलाश के बाद कमला नगर थाने में सूचना दी। सिकंदरा से पुलिस का फोन आया कि रेलवे लाइन पर एक शव मिला है। भांजा रोहित वहां पहुंचा और शव की शिनाख्त की। पुलिस ने स्कूटर की डिकी खोली। उसमें सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था कि जो भी घर पर तगादा करने आया, उनकी मौत का वही जिम्मेदार होगा। पुलिस का कहना है कि परिजनों ने तहरीर नहीं दी है।