
गंजमुरादाबाद। दिल्ली से 57 यात्रियों को लेकर गोरखपुर जा रही प्राइवेट बस एक्सप्रेसवे पर हैबतपुर गांव के पास खराब हो गई। इस दौरान आठ घंटे तक यात्री परेशान रहे। दिल्ली से 57 सवारियों को लेकर गोरखपुर जा रही प्राइवेट बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार रात करीब दो बजे खराब हो गई। चालक और परिचालक ने ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। बुधवार सुबह आठ बजे बांगरमऊ से पहुंचे मैकेनिक ने ठीक किया तब बस गंतव्य के लिए रवाना हुई। इस दौरान यात्री परेशान रहे। कोई घटना-दुर्घटना न हो इसके लिए यूपीडा और पीआरवी भी सतर्क रही।