
उन्नाव। बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए बिजनेस प्लान के तीसरे फेज में 50 करोड़ के प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। इसमें 11.70 करोड़ से शहरी क्षेत्र के नवविकसित मोहल्लों में काम कराए जाएंगे। मुख्य रूप से नए ट्रांसफाॅर्मर लगाने व पुरानों की क्षमता वृद्धि शामिल है।
वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विद्युत वितरण खंड उन्नाव ने बिजनेस प्लान के तहत सुधार कार्य कराने के लिए प्रस्ताव भेजे थे। इनमें करीब 50 करोड़ के काम शामिल थे। शासन ने प्लान को मंजूरी दे दी है। इनमें शहरी क्षेत्र के नवविकसित मोहल्लों में शिव नगर, इब्राहिमाबाग, राजेपुर, अकरमपुर, सिंगरौसी, शेखपुर नरी, आदर्शनगर, गांधीनगर, कब्बाखेड़ा नवविकसित, हनुमान नगर, मगरवारा, जुराखनखेड़ा आदि में काम प्रस्तावित हैं। इनमें संबंधित बिजली उपकेंद्रों पर अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर लगाने और क्षेत्र में लगे 175 ट्रांसफाॅर्मर की क्षमता वृद्धि करना है। इसके अलावा इन मोहल्लों में 100 व 250 केवीए के नए ट्रांसफाॅर्मर भी लगाए जाएंगे। शहर के पांच उपकेंद्रों में 11 केवी स्विच गियर व केबल बदले जाएंगे। साथ ही 33 केवी वैक्यूम सर्किट ब्रेकर (वीसीबी) की मरम्मत और बदलने का काम भी होगा।
पूरे जिले में यह होंगे कार्य
– 100 केवीए के 10 ट्रांसफाॅर्मरों की क्षमता वृद्धि करके इन्हें 250 केवीए किया जाएगा।
– 63 केवीए के 46 ट्रांसफाॅर्मरों की क्षमतावृद्धि करके 100 केवीए का किया जाना है।
– 25 केवीए के 80 ट्रांसफाॅर्मरों को 63 केवीए का किया जाना है।
– 16 केवीए के 39 ट्रांसफाॅर्मरों को 63 केवीए का किया जाना है।
जनपद की विद्युत वितरण व्यवस्था पांच खंडों के माध्यम से संचालित होती है। विभाग ने शहर, पुरवा, हसनगंज, बांगरमऊ व मगरवारा गोकुलबाबा में कार्यालय खोल रखे हैं। इन पांचों खंडों में करीब पांच लाख उपभोक्ता हैं। गर्मी के चलते शहर से लेकर गांव तक में बिजली की मांग काफी बढ़ जाता है। इससे कम क्षमता के ट्रांसफाॅर्मरों के फुंकने व जर्जर लाइनों के टूटने से बिजली गुल रहती है। इसी कारण विभाग ने पहले से ही सुधार की कवायद शुरू कर दी गई है।
वित्तीय वर्ष 2023-24 के काम पूरे, 2024-25 के चल रहे
बिजनेस प्लान में वित्तीय वर्ष 2023-24 में शहरी क्षेत्र में 9.5 करोड़ से 128 ट्रांसफाॅर्मरों की क्षमता वृद्धि और 18 नए ट्रांसफाॅर्मर लगाने का काम पूरा होने का दावा किया जा रहा है। वहीं, वित्तीय वर्ष 2024-25 में करीब आठ करोड़ से 72 ट्रांसफाॅर्मरों की क्षमता वृद्धि के साथ नए लगाने का काम अभी चल रहा है।
कोट———–
बिजनेस प्लान के तीसरे फेज के प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। यह काम अगले वित्तीय वर्ष से शुरू होंगे। पूर्व के 2023-24 के काम पूरे हो गए हैं, जबकि 2024-25 के काम अभी चल रहे हैं।
– योगेंद्र कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता, उन्नाव