
गंजमुरादाबाद। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टायर फटने से स्लीपर बस अनियंत्रित होकर 30 फीट गहरी खंती में पलट गई। यात्रियों में चीख पुकार मच गई। 12 यात्रियों को चोटें आईं, इनमें 10 मामूली घायल हैं। दो का सीएचसी में इलाज हुआ।
राजस्थान से कुसुम ट्रेवल्स की स्लीपर बस रविवार को 102 सवारियों को लेकर दरभंगा (बिहार) के लिए निकली थी। बस में चालक भरतपुर निवासी राहुल और जयपुर के बृजेंद्र थे। बस राहुल चला रहे थे। उन्होंने बताया कि रविवार दोपहर वह बस लेकर निकले थे। बस की छत पर सामान लदा था। रात करीब एक बजे एक्सप्रेसवे पर बांगरमऊ के नसिरापुर गांव के सामने बस के आगे का दाहिना टायर फट गया। इससे बस अनियंत्रित हुई और सुरक्षा जाली तोड़ते हुए दूसरी लेन पर जाकर 30 फीट गहरी खंती में पलट गई।
घटना की सूचना पर यूपीडा और पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया। खिड़की और आगे का शीशा तोड़कर 45 मिनट में यात्रियों को बस से बाहर निकाला। बिहार के थाना बेनीपट्टी के बेतनवा गांव निवासी जगदीश महतो (55), थाना मध्यपुरा के गांव छत्तरसरांय निवासी मनीष कुमार (35) को एंबुलेंस के सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहीं, सवारियों में सर्वेश कुमार (32), सरोज कुमार (45), नवीनचंद्र (36), दयाराम (65) , हृदयवीर (39) और हरीशदीन को मामूली चोटें आईं। यूपीडा की एंबुलेंस में इनका इलाज हुआ।
तीन हाइड्रा लगाने के बाद भी बस खंती से नहीं निकाली जा सकी। इसके बाद बस से सामान को हटाया गया, तब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। यात्रियों को 12 घंटे भूखे-प्यासे रहना पड़ा। सोमवार दोपहर 12 बजे दूसरी बस से यात्रियों को दरभंगा के लिए रवाना किया गया। कोतवाल अवनीश सिंह ने बताया कि टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर खंती में पलटी थी। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। दूसरी बस से यात्री रवाना हो गए हैं।