
पुरवा। वादीखेड़ा गांव में युवक का शव कमरे में साड़ी के फंदे से लटका मिला। पुलिस ने जांच की। परिजनों ने बताया कि पत्नी से फोन पर बात करने के बाद यह कदम उठाया। पुलिस ने फोन कब्जे में लिया है। मां ने बहू पर मायके में मारपीट करने का आरोप लगाया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव वादीखेड़ा निवासी राजेंद्र (26) पुत्र देशराज राजपूत कानपुर की एक नमकीन कंपनी में काम करता था। होली पर्व पर वह गांव आया था। मां मायावती ने बताया कि 13 मार्च को बहू सुनीता को उसका भाई मायके घसनाखेड़ा लेकर चला गया था। 14 मार्च को बेटा बाइक से पत्नी को लेने गया था। वहां जेवर को लेकर दोनों में विवाद और मारपीट हुई थी। इस पर वह ससुराल से अकेला लौट आया था और गुमशुम था।
रविवार को वह कमरे में अकेला था, बहू से उसकी फोन पर बात हुई थी। काफी समय तक जब वह बाहर नहीं आया तो आवाज दी। जवाब न मिलने पर अंदर गई तो वहां राजेंद्र का शव फंदे से लटका देखा। पुलिस ने जांच की। मां ने बताया कि अप्रैल 2024 में ही बेटे का विवाह हुआ था। बेटे की मौत से पिता देशराज, बड़ा भाई वीरेंद्र और मां बेहाल हैं। कोतवाल अमरनाथ यादव ने बताया कि जांच की गई है, मां ने पत्नी से फोन पर विवाद की बात बताई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।