अयोध्या में धारदार हथियार से वार करके तांत्रिक की हत्या कर दी गई। उसकी लाश घर में ही पड़ी मिली। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यूपी के अयोध्या में सोमवार की सुबह एक तांत्रिक की लाश उसके घर में ही पड़ी मिली। वह पुश्तैनी घर से करीब 100 मीटर दूर मंदिर और बगल में एक छोटा सा घर बनवाकर रह रहा था। उसके गले और सिर पर धारदार हथियार से हमला करने के निशान मिले हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
घटना बारुन बाजार के डोभियारा पूरे बिशनपुर की है। यहां के निवासी राज बहादुर (60) उर्फ बाबा बेचन दास की हत्या हुई है। बड़े बेटे दिनेश ने बताया कि वह सुबह मंदिर की साफ-सफाई करने पहुंचा था। इसी समय कुछ महिलाएं गेहूं की कटाई के लिए जा रही थीं। उन्होंने लाश देखी तो चिल्लाकर उसे बुलाया। वह भागकर पहुंचा तो पिता की लाश देख चीख उठा।
खबर मिली तो घर में चीख पुकार मच गई। घरवाले और ग्रामीण भागकर मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना करके साक्ष्य संकलित किए हैं। एसपी देहात बलवंत चौधरी ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
एसपी देहात ने बताया कि मृतक राज बहादुर उर्फ बाबा बेचन दास झाड़ फूंक का भी काम करता था। परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या करने की आशंका जताई है। दो लोगों को कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।