
उन्नाव। अगले दो-तीन दिन बादलों की आवाजाही रहेगी। शुक्रवार को बूंदाबांदी के आसार हैं। हालांकि तापमान सामान्य से अधिक ही रहेगा। कानपुर सीएसए के मौसम विशेषज्ञ ने पूर्वानुमान जारी किया है
अप्रैल की पहली तारीख से तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है। मंगलवार को भी अधिकतम पारा 38.4 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अगले दो से तीन दिन मौसम में मामूली बदलाव आने की संभावना है। चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. सुनील पांडेय ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों और उससे सटे दक्षिण-पूर्वी भागों में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है।
इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है। इसका पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों दोनों में प्रभाव देखने को मिलेगा। आने वाले दो से तीन दिनों में मौसम में बदलाव आएगा। आसमान में ऊंचे हल्के से मध्यम बादल छाए रहने से कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है। शुक्रवार को गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार बने हैं। दक्षिण पूर्व हवाओं की औसत गति 5.8 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी