UP Weather News: प्रदेश में 14 मौतों के बाद 13 अप्रैल से थमेगी मौसम की उथल-पुथल, जानें ताजा अपडेट

UP Weather Update Today: प्रदेश में 14 मौतों के बाद 13 अप्रैल से मौसम की उथल-पुथल थमने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार रविवार से मौसम साफ रहने और सोमवार से पारा चढ़ने के आसार हैं। आगे पढ़ें और जानें मौसम का ताजा अपडेट…

उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर से शुक्रवार देर रात से शनिवार सुबह के बीच प्रदेश के कई जिलों में आंधी-बारिश ने कहर बरपाया। इस बीच हुए हादसों में 14 लोगों की मौत हो गई। शनिवार को भी लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर सहित कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबादी हुई। रविवार से मौसम साफ रहने और सोमवार से पारा चढ़ने के आसार हैं।

शुक्रवार देर रात प्रदेश के पश्चिम से लेकर पूर्वी- तराई इलाकों में गरज-चमक और तेज हवाओं संग बारिश हुई। कानपुर व आसपास आंधी में पेड़ और दीवार गिरने से मलबे में दबकर छह लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन लोगों की मौत हरदोई में जबकि एक-एक व्यक्ति की मौत कन्नौज, फर्रुखाबाद और कानपुर में हुई है। 

देवबंद में एक कच्चे मकान की छत ढह गई। मलबे में दबकर एक किशोर की मौत हो गई। बदायूं में शुक्रवार देर रात तेज आंधी व बारिश में पेड़ गिरने से युवक की मौत हो गई। फिरोजाबाद में भी आंधी ने शुक्रवार रात खूब तबाही मचाई। कई जगह पेड़, दीवार और बिजली के खंभे गिरे। इनके नीचे दबकर अलग-अलग जगह महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। 

शिकोहाबाद-फर्रुखाबाद रेलवे ट्रैक बाधित

कासगंज में गिरे पेड़ के नीचे दबने से एक चौकीदार की मौत हो गई। वहीं, एक परिवार के बाइक सवार पांच सदस्य घायल हो गए। वहीं, शनिवार को महराजगांज में बिजली गिरने से वृद्धा की मौत हो गई। मैनपुरी में आंधी की वजह से रेलवे ट्रैक पर पेड़ टूट कर गिरने से पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित हो गईं। शिकोहाबाद-फर्रुखाबाद रेलवे ट्रैक भी बाधित हो गया।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि रविवार से पूर्वी-तराई के कुछ हिस्सों को छोड़कर प्रदेश में मौसम के साफ रहने की उम्मीद है। सोमवार से तापमान में बढ़ोतरी होगी।

फसलों को नुकसान

आंधी-बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि से किसान परेशान दिखे। शाहजहांपुर में शुक्रवार देर रात आई आंधी और पानी से गेहूं, मक्का और आम की फसल को नुकसान हुआ है। खुदागंज में तेज हवाओं के कारण आग लग गई और करीब डेढ़ सौ बीघा गेहूं की फसल राख हो गई। खलिहान में पड़ा गेहूं और भूसा भीगने से खराब हो गया।

Tags

Share this post:

Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Welcome to M&M Bioscope News, your go-to source for the latest and most comprehensive updates in the world of bioscopes!