
बेहटामुजावर। रिश्तेदारी से लौट रहे युवक की रविवार रात डंपर की टक्कर से मौत हो गई। चालक डंपर लेकर भाग गया। हादसे की जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर सभी को शांत कराया। इस दौरान एक घंटे तक गोशाकुतुब-शेरपुर कला मार्ग का यातायात प्रभावित रहा।
आसीवन थानाक्षेत्र के दलेलखेड़ा गांव निवासी जगतपाल (35) पंक्चर बनाने की दुकान चलाता था। रविवार शाम बेहटामुजावर थानाक्षेत्र के शादीपुर गांव निवासी रिश्तेदार श्यामलाल से मिलने आया था। रात नौ बजे वह साइकिल से घर लौट रहा था। गोशाकुतुब-शेरपुर कला मार्ग पर रात करीब नौ बजे शारदा नहर पुल के पास डंपर की टक्कर से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे रिश्तेदारोंं और परिजनों ने टक्कर मारने वाले वाहन को पकड़ने की मांग करते हुए हंगामा किया। पुलिस ने तलाश कर उसे जल्द पकड़ने और तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शांत कराया। पत्नी पूनम, बेटे किशन और रामू बेहाल हैं। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि डंपर और चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।