
तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष नयनार नागेंद्र ने कहा कि 2026 के विधानसभा चुनावों में सीट किसे मिलेंगी, ये फैसला भाजपा और अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) मिलकर करेंगे। टीटीवी दिनाकरन के नेतृत्व वाली सहयोगी अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम और पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम (ओपीएस) को सीटें आवंटित करनी है या नहीं, दोनों पार्टियों की आपसी बातचीत के बाद तय किया जाएगा।