Kanpur News: बिठूर के नारामऊ में जीटी हाईवे पर बस और कार की टक्कर हो गई। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।

कानपुर में बिठूर थाना क्षेत्र के जीटी रोड हाईवे पर मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें तेज रफ्तार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं, तीन गंभीर घायलों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा मंधना नारामऊ के पास हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया है। पुलिस ने बताया कि हादसे में दो महिलाओं की मौत है, जबकि एक ड्राइवर हैलट में गंभीर है। वहीं, दो गंभीर घायल रामा अस्पताल मंधना में भर्ती हैं।