
औरास। एक्सप्रेसवे पर बाबूखेड़ा गांव के पास चालक को झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में दंपती, दो बेटी सहित पांच लोग घायल हो गए। सभी मथुरा से बिहार जा रहे थे। पुलिस सभी को सीएचसी लाई, जहां से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
बिहार के जिला पटना के मोहल्ला राजीवनगर निवासी राकेश कुमार (45), पत्नी अंकिता कुमारी (40), छह साल की बेटी साशमी , दो साल की एक अन्य बेटी और बिहार के मुजफ्फरनगर निवासी अमृता (41) पत्नी प्रभाष कुमार रंजन के साथ दो दिन पहले कार से वृंदावन, मथुरा दर्शन करने गए थे। जहां से लौटते समय मंगलवार सुबह आठ बजे हसनगंज कोतवाली के बाबूखेड़ा गांव के पास चालक राकेश को झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे पर पलट गई। घटना में सभी पांच लोग घायल हो गए।थानाध्यक्ष भवन सिंह मौर्य ने बताया कि घटना हसनगंज कोतवाली क्षेत्र की है। घायल सीएचसी आए थे, इसलिए यहां से रेफर कराया गया है।