Weather Update: 18 अप्रैल से फिर बदलेगा माैसम का मिजाज…आंधी-बारिश के साथ ओले पड़ने की संभावना

माैसम का मिजाज एकबार फिर से बदल सकता है। आंधी-बारिश के साथ ओले पड़ सकते हैं। इसको लेकर माैसम विभाग की ओर से संभावना जताई गई है। वहीं, माैजूदा समय में तापमान सामान्य स्तर पर स्थिर बना हुआ है।

weather will change again from April 18 Possibility of hailstorm along with storm and rain

आगरा में सोमवार के बाद मंगलवार को भी शहर का मौसम सामान्य बना रहा। हालांकि दिन में धूप निकलने से लोगों को गर्मी का अहसास हुआ, लेकिन अधिकतम तापमान सामान्य स्तर पर ही है। बुधवार को भी अधिकतम तापमान में आंशिक वृद्धि का अनुमान है। 18 और 19 अप्रैल को लेकर मौसम विभाग ने आंधी के साथ बूंदा-बांदी और ओले पड़ने की आशंका जताई है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान में ढाई डिग्री की गिरावट आई और यह भी सामान्य स्तर पर बना हुआ है।

मार्च के अंत और अप्रैल के पहले ही सप्ताह में गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए थे। पश्चिमी विक्षोभ के चलते आंधी-बारिश ने तापमान की गति को नियंत्रित किया। जिससे अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान में गिरावट आई। मंगलवार को भी तेज धूप ने लोगों के पसीने तो छुड़ाए लेकिन अभी भीषण गर्मी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। 

मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार की तुलना में मंगलवार को न्यूनतम तापमान में ढाई डिग्री की कमी आई और यह 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार 16 और 17 अप्रैल को भी मौसम सामान्य ही रहने की संभावना है। 

इसके बाद 18 और 19 को फिर से धूल भरी हवाएं चलने के साथ गरज के साथ बिजली चमक सकती है। साथ ही कुछ स्थानों पर ओले भी पड़ने की आशंका है।

Tags

Share this post:

Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Welcome to M&M Bioscope News, your go-to source for the latest and most comprehensive updates in the world of bioscopes!