Unnao News: कूड़ा गाड़ी चलाते समय चालक देख रहा था मोबाइल, बच्ची को कुचला, मौत

The driver was watching mobile while driving the garbage truck, crushed the girl and she died

सफीपुर। नगर पंचायत की कूड़ा गाड़ी चलाते समय मोबाइल देख रहे चालक ने घर के बाहर खेल रही चार साल की बच्ची को कुचल दिया। उसे सीएचसी में मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के बाद चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। भीड़ ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया। मखदूम शाह सफी मजार के नायब सज्जादा के समझाने पर शांत हुए।

नगर पंचायत में सफाई का काम कराने वाले आर्यन ग्रुप के कर्मी शुक्रवार सुबह नौ बजे घरों से कूड़ा लेकर एमआरएफ सेंटर जा रहे थे। कस्बे के मोहल्ला चालाकन टोला के पास मनोज रावत की बेटी लक्ष्मी (4) घर के बाहर खेल रही थी। कूड़ा गाड़ी की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों व मोहल्ले के लोगों ने आनन-फानन उसे सीएचसी पहुंचाया, हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।

मृतका के पिता व मोहल्ले के अन्य लोगों ने बताया कि घर-घर कूड़ा लेने वाला गाड़ी का चालक कान में लीड लगाकर मोबाइल देख रा था। बच्ची के चपेट में आने पर लोगों ने शोर भी मचाया लेकिन वह नहीं रुका। आगे कुछ लोगों ने इशारा किया तब वह रुका और घटना की जानकारी होने पर वाहन छोड़कर भाग गया।
चालक की लापरवाही से मासूम बच्ची की मौत से गुस्साए परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने हंगामा शुरू किया। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह शांत नहीं हुए। इस पर मखदूम शाह सफी मजार के नायब सज्जादा अफजाल फारूकी को बुलाया गया। उन्होंने लोगों को शांत कराया, पुलिस को तहरीर देने और पुलिस के माध्यम से सख्त कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग शांत हुए।
मां रूपा व अन्य परिजन बेहाल हैं। पिता मनोज ने बताया कि एक छोटा बेटा मानव है। एसओ सुब्रत नारायण त्रिपाठी ने बताया कि गाड़ी को कब्जे में लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

बिना फिटनेस और बीमा के ही दौड़ रही थी कूड़ा गाड़ी
सफीपुर। नगर पंचायत की कूड़ा उठाने वाली जिस गाड़ी से घटना हुई उसका न ही बीमा था और न फिटनेश कराई गई थी। जब इसे चेक कराया गया तो बीमा 19 मार्च 2021 तक वैध मिला। वहीं, फिटनेस भी 27 अप्रैल 2022 के बाद से नहीं कराई गई थी। इससे अधिकारी भी सवालों के घेरे में हैं।

Tags

Share this post:

Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Welcome to M&M Bioscope News, your go-to source for the latest and most comprehensive updates in the world of bioscopes!