अंतरिक्ष यात्रा से लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज अपने गृहजनपद पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उनका स्वागत किया। उनके माता-पिता व परिजनों के साथ लखनऊवासी उनके स्वागत को आतुर हैं। उनके मोहल्ले त्रिवेणी नगर में जश्न का माहौल है। लखनऊ शहर में चारों ओर ‘शुभांशु- नेशनल हीरो’ के पोस्टर्स लगे हैं।

लाइव अपडेट
11:20 AM, 25-Aug-2025
स्वागत को सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

स्वागत को सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब – फोटो : अमर उजाला
लखनऊ के लाल के नगर आगमन पर उनका स्वागत करने के लिए सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान उनके साथ गाड़ी पर सुषमा खर्कवाल, उनके माता-पिता, पत्नी और बेटा मौजूद रहा।
11:14 AM, 25-Aug-2025
छात्र ने स्केच देकर अंतरिक्ष यात्री का किया स्वागत

छात्र ने स्केच देकर अंतरिक्ष यात्री का किया स्वागत – फोटो : अमर उजाला
एक छात्र ने स्कूल के पुरातन छात्र रहे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को स्केच देकर उनका स्वागत किया।
11:08 AM, 25-Aug-2025
सीएमएस स्कूल के तीन हजार बच्चों ने परेड निकालकर किया स्वागत

सीएमएस स्कूल के तीन हजार बच्चों ने परेड निकालकर किया स्वागत – फोटो : अमर उजाला
अंतरिक्ष से लौटने के बाद शुभांशु शुक्ला के प्रथम लखनऊ आगमन पर अमौसी एयरपोर्ट पर सीएमएस स्कूल के तीन हजार बच्चों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर बच्चों ने परेड निकालकर प्रस्तुति दी।
11:03 AM, 25-Aug-2025
अलग-अलग प्रस्तुति देकर बच्चों ने ग्रुप कैप्टन का किया स्वागत

अलग-अलग प्रस्तुति देकर बच्चों ने ग्रुप कैप्टन का किया स्वागत – फोटो : अमर उजाला
सीएमएस स्कूल में बच्चों ने अलग-अलग प्रस्तुति देकर ग्रुप कैप्टन का शानदार स्वागत किया। इस मौके पर शुभांशु भी कभी हाथ हिलाकर तो कभी हाथ जोड़कर बच्चों के अभिनंदन का जवाब देते रहे।
10:55 AM, 25-Aug-2025
अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का बच्चों ने किया ग्रैंड वेलकम

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का बच्चों ने किया ग्रैंड वेलकम – फोटो : अमर उजाला
सीएमएस स्कूल में बच्चों ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का ग्रैंड वेलकम किया। अलग-अलग प्रस्तुतियां दीं। उनके स्वागत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
10:41 AM, 25-Aug-2025
स्कूली बच्चों ने सड़क किनारे खड़े होकर किया शुभांशु का अभिनंदन

स्कूली बच्चों ने सड़क किनारे खड़े होकर किया शुभांशु का अभिनंदन – फोटो : अमर उजाला
शुभांशु शुक्ला एयरपोर्ट से निकलकर एक कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़े, तो रास्ते में स्कूली बच्चों ने सड़क किनारे खड़े रहकर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान उनका जोश देखने लायक था। आसपास का इलाका भारत माता की जय के नारों से गूंजता रहा।
सीएमएस पहुंचे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला

सीएमएस पहुंचे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला – फोटो : शुभम बंसल, अमर उजाला
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला गोमती नगर स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल पहुंचे हैं। वहां उनके लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- आज लखनऊ के लिए बहुत बड़ा दिन

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शुभांशु शुक्ला का स्वागत किया। – फोटो : अमर उजाला
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज लखनऊ के लिए बहुत बड़ा दिन है। भारत के सपूत, लखनऊ के सपूत ने लखनऊ में कदम रखा है। जब से वह अंतरिक्ष से धरती पर लौटे हैं, लखनऊ के लोग बेसब्री से उनके आगमन का इंतजार कर रहे थे। आज आखिरकार वह क्षण आ ही गया। हम शुभांशु शुक्ला का गर्मजोशी और प्रेम से स्वागत करते हैं।
एयरपोर्ट से गेस्ट हाउस के लिए निकले शुभांशु

एयरपोर्ट से गेस्ट हाउस के लिए निकले शुभांशु – फोटो : अमर उजाला
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला एयरपोर्ट से गेस्ट हाउस जाने के लिए निकले हैं। इस दौरान रूट पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है।