Unnao News: फतेहपुर चौरासी में लापता युवती का शव तालाब में मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

उन्नाव जिले के फतेहपुर चौरासी में दो दिन से लापता युवती का शव बुधवार सुबह गांव से एक किलोमीटर दूर तालाब में मिला है। मृतका के पिता ने मंगलवार को अज्ञात के खिलाफ बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। शरीर में चोट के निशान नजर न आने से पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
थाना क्षेत्र के सरहा निवासी रामखेलावन राजपूत की बेटी सोनम (19),25 अगस्त को शाम करीब साढ़े छह बजे लापता हो गई थी। काफी तलाश के बाद भी बेटी का पता न चलने पर पिता ने 26 अगस्त को अज्ञात के खिलाफ बहलाफुसला कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बुधवार को गांव से एक किमी दूर बरधाई गांव के लोगों ने तालाब में युवती का शव उतराते देखा, तो परिजनों को को सूचना दी।
फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने की जांच
मृतका दो बहन एक भाई में सबसे बड़ी थी। सोनम की मौत से मां जयश्री, बहन सोनाली, भाई कृष्णा सहित पूरा परिवार बेहाल है। परिजनों ने हत्या करके शव तालाब में फेकने की आशंका जताई है। सूचना पर एएसपी प्रेमचंद्र, सीओ सफीपुर सोनम सिंह मौके पर पहुंचीं। जांच में फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड की भी मदद ली। हालांकि, अभी तक पुलिस कोई अहम सुराग न मिलने की बात कह रही है।
शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा
एसओ ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि मृतका के शरीर में जाहिरा तौर पर कोई चोट नजर नहीं आ रही है। मौत की वजह की पुष्टि के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने बताया कि सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है। परिजनों और आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।