
उन्नाव। नौकरी दिलाने का झांसा देकर 80 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। सदर कोतवाली के पहलीखेड़ा निवासी प्रदीप कुमार ने एक पखवारा पहले पीतांबरनगर मोहल्ला निवासी जयसिंह, सिविल लाइन के सचिन मिश्र और किशोरीखेड़ा के वीरेंद्र यादव पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप है कि नौकरी दिलाने के नाम पर 80 हजार रुपये ले लिए। न नौकरी लगवाई और ना रुपये लौटाए। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसमें दो को पुलिस जेल भेज चुकी है, तीसरा फरार था। शुक्रवार को रेलवे स्टेशन के पास से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कोतवाल अजय सिंह ने बताया कि आरोपी पर पहले से आईटी एक्ट, सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम सहित चार मुकदमे पहले से अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।