विवाद के दौरान फायरिंग हो गई। इसमें घर के बाहर मौजूद पड़ोसी के दस साल के बेटे के सीने में गोली लग गई।

हत्या का आरोप।
गंगाघाट कोतवाली के मोहल्ला गगनीखेड़ा में रविवार देर रात दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान फायरिंग हो गई। इसमें घर के बाहर मौजूद पड़ोसी के दस साल के बेटे के सीने में गोली लग गई। परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।
गगनीखेड़ा गांव निवासी एक व्यक्ति ने मोहल्ले के ही युवक पर बेटी से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। इसी को लेकर दोनों पक्षों में कई दिनों से विवाद चल रहा था। रविवार रात करीब 10:30 बजे आरोपी युवक कई लोगों के साथ, युवती के घर के पास पहुंचा और गाली गलौज करते हुए फायरिंग करने लगा।
शोर सुनकर पड़ोस में रहने वाले सोनू का का 10 साल का बेटा अजीत अपने घर के बाहर खड़े होकर विवाद देखने लगा। तभी एक गोली अजीत के सीने में लगी और वह वहीं गिर गया। परिजन आनन-फानन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर गंगाघाट कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार मिश्र पहुंचे और घटना की जांच की। मोहल्ले में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
एसपी दीपक भूकर भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी उन्होंने सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि दोनों के बीच कई दिनों से विवाद और रात में नशे में घंटों गाली गलौज हो रहा था। पुलिस ने पहले ही कार्रवाई नहीं की होती तो शायद यह घटना न होती।
मृतक अजीत दो बहनों में छोटा और इकलौता बेटा था। कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगाई गई हैं। उनके परिवार के कुछ लोगों के पूछताछ के लिए उठाया गया है।