
हसनगंज। ब्लाॅक क्षेत्र में दस साधन सहकारी समितियों में खाद न मिलने से परेशान किसानों को एक निजी दुकान पर यूरिया मिलने की सूचना मिली। इस पर सुबह छह बजे ही वहां पहुंच गए। ट्रक से बोरियां उतरने से पहले ही भीड़ देख दुकानदार ने पुलिस बुला ली। पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण किया। धौरा में बेचेलाल खाद भंडार पर यूरिया पहुंचने की सूचना पर सैकड़ों किसान रविवार की सुबह ही पहुंच गए। खाद लेने के लिए सड़क पर लाइन लगा ली। सुबह नौ बजे जब दुकानदार पहुंचा तो किसानों की लंबी लाइन देख पुलिस को सूचना दे दी। इस पर हसनगंज कोतवाली से पुलिस बल पहुंचा। इसके बाद वितरण शुरू कराया गया। घूरामऊ की विजया पत्नी मनोज ने बताया कि पांच किलोमीटर दूर से आकर खाद लेने के लिए लाइन में लगी थीं। सुबह 11 बजे दो बोरी खाद मिल पाई। सलखेमऊ के सुजीत कुमार ने बताया कि यूरिया न पड़ने से धान की फसल पीली हो रही है। खाद लेने के लिए सुबह सात बजे से लाइन में लग गए थे। कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर 12 बजे खाद मिल पाई। खाद विक्रेता धर्मेंद्र लोधी ने बताया कि दुकान पर भीड़ ज्यादा देख पुलिस बुलाई थी। करीब 300 बोरी यूरिया मिली थी जिसका वितरण करा दिया गया।
