
उन्नाव। सदर तहसील से जुड़े कांशीराम काॅलोनी संपर्क मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने की मंजूरी मिल गई है। प्रदेश सरकार ने मार्ग सात मीटर चौड़ा करने के लिए 1.23 करोड़ स्वीकृत कर दिए हैं। साथ ही कार्य शुरू कराने के लिए 98.18 लाख जारी भी कर दिए हैं।
सदर तहसील से जुड़े कांशीराम काॅलोनी संपर्क मार्ग पर अभी खड़ंजा है। यह जर्जर भी हो चुका है। इसकी चौड़ाई मात्र साढ़े तीन मीटर ही है। पीडब्ल्यूडी ने इसे दो लेन का करने के लिए सात मीटर चौड़ीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा था। अब प्रदेश सरकार ने मार्ग के चौड़ीकरण व नवनिर्माण के लिए 1.23 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत कर दिया है।
इसके निर्माण की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड को दे दी है। मार्ग निर्माण शुरू करने के लिए पहली किस्त भी जारी कर दी है। मार्ग बन जाने से सिंघूपुर, बरवट सहित आठ से अधिक गांवों की 10 हजार आबादी को तहसील पहुंचने में आसानी होगी। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशाषी अभियंता हरदयाल अहिरवार ने बताया कि मार्ग के चौड़ीकरण व डामरीकरण की स्वीकृति मिल गई है। पहली किस्त भी आ गई है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कराकर बारिश बाद निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।