
फोटो-15-सराय कटियान में औद्योगिक गलियारे का प्रस्तावित स्थल। संवाद
उन्नाव। औद्योगिक गलियारा फेज-2 बसाने की तैयारियां तेज हो गई हैं। जिला प्रशासन ने अब तक 90 फीसदी भूमि का चिह्नांकन कर लिया है। इसके लिए किसानों से बातचीत भी शुरू कर दी है।
प्रदेश सरकार सभी एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ औद्योगिक विकास क्षेत्र विकसित कर रही है। इसमें लघु, उद्यम इकाइयों की स्थापना की जानी है। इसमें गंगा एक्सप्रेसवे भी शामिल है। निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे भी औद्योगिक गलियारा फेज-1 बनाने की पहल दिसंबर 2023 में शुरू हुई थी। इसके लिए बिछिया ब्लाॅक क्षेत्र के सराय कटियान और मुर्तजानगर गांव में गलियारा बनाने के लिए 132 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत कर ली गई है।
गलियारे में प्रदेश सरकार बिजली, सड़क और पानी आदि की समुचित व्यवस्था करा रही है। उद्यमियों के रुझान को देखते हुए अब यहीं पर औद्योगिक गलियारा फेज-2 का भी निर्माण कराने की तैयारी तेज कर दी गई है। इसके लिए 116 हेक्टेयर जमीन की व्यवस्था की जानी है। पिछले दिनों मुख्य सचिव द्वारा निरीक्षण करने के बाद दिए गए निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन ने प्रस्तावित 116 हेक्टेयर के सापेक्ष अब तक लगभग 104 हेक्टेयर भूमि का चिह्नांकन करा लिया है। इस भूमि से संबंधित किसानों और उनके खेत में बोई फसल, सबमर्सिबल, भवनों और पेड़ों को भी चिह्नित करा लिया गया है।
इंसेट-1
फेज-1 व 2 के जुड़ने से 248 हेक्टेयर हो जाएगा गलियारा
औद्योगिक गलियारा फेज-2 जहां प्रस्तावित है, वह फेज-1 से जुड़ा है। इस तरह से दोनों फेज मिलाकर 248 हेक्टेयर जमीन हो जाएगी। इससे यहां पर दोनों गलियारों को मिलाकर करीब एक हजार उद्यम स्थापित हो सकेंगे। करीब 30 से 40 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
इंसेट-2
दो विदेशी कंपनियों ने शुरू की उद्यम लगाने की तैयारी
औद्योगिक गलियारा फेज-1 में अभी तक दो विदेशी कंपनियों ने उद्यम लगाने की तैयारी शुरू की है। इसमें एक पोलैंड व दूसरी संयुक्त अरब अमीरात की कंपनी है। पोलैंड की केन बनाने वाली कंपनी कैनपैक और यूएई की मछली पालन करने वाली एक्वा कल्चर के अधिकारी उद्यम लगाने के लिए औद्योगिक गलियारे का निरीक्षण भी कर चुके हैं।
वर्जन….
औद्योगिक गलियारा फेज-2 के लिए प्रस्तावित 116 हेक्टेयर भूमि का चिह्नांकन तेजी से पूरा कराया जा रहा है। अब तक 104 हेक्टेयर भूमि चिह्नित कर ली गई है। जल्द ही आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। -गौरांग राठी, डीएम।