
फोटो-3-औरास में सई नदी से निकलते भारी वाहन। संवाद
उन्नाव। संडीला-चकलवंशी राजमार्ग पर औरास कस्बे में सई नदी पर बने पुल की मरम्मत कराई जाएगी। यह कार्य 10 से 24 सितंबर तक चलेगा। इस कारण 15 दिन के लिए पुल से वाहनों का आवागमन रोका जाएगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने जिला प्रशासन को पत्र भेजा है।
औरास कस्बे में वर्ष 1965 में सई नदी पर पुल का निर्माण कराया गया था। पिछले साल 39 लाख रुपये से पुल की मरम्मत कराई गई थी। इसमें केवल पुल की रंगाई पुताई और छुटपुट काम कराकर कार्यदायी संस्था ने मरम्मत का कोरम पूरा कर दिया था। पिछले माह पुल का जोड़ खुलने से किनारा धंस गया था। पुल की सपोर्टिंग दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। एक टुकड़ा टूटकर गिर गया था। अब पुल एक अन्य सपोर्टिंग दीवार पर ही लटका है। उसमें बड़ी दरार है।
इसको देखते हुए अब पीडब्ल्यूडी पुल की मरम्मत कराने जा रहा है। इसके लिए पहले वाहनों का आवागमन रोकने की तैयारी की गई है। पीडब्ल्यूडी एक्सईएन ने पुल से यातायात डाइवर्ट करने के लिए जिला प्रशासन से मदद मांगी है। प्रशासन को भेजे गए पत्र में बताया है कि 10 से 24 सितंबर के बीच मरम्मत का कार्य चलेगा। इस कार्य के चलते वाहनों का आवागमन पूरी तरह रोका जाना है। इसके लिए पूर्व से ही व्यवस्थाएं कराने का अनुरोध किया है।
इंसेट-1
रोजाना 400 से अधिक भारी वाहन पुल से करते हैं आवागमन
कस्बा औरास में सई नदी पर बना पुल हरदोई, उन्नाव, लखनऊ व सीतापुर को जोड़ता है। प्रतिदिन 100 से अधिक डंपर व ट्रक मौरंग, गिट्टी, बालू, सरिया और सीमेंट लादकर निकलते हैं। साथ ही यह पुल नगर पंचायत के साथ विकासखंड औरास के लोधई, शीशी, सीमऊ, सरौंद, पूराचांद व कबराई सहित 106 गांवों को जोड़ता है। करीब 1.95 लाख की आबादी आवागमन करती है। लोग इसी मार्ग से मुख्यालय आते-जाते हैं। एंबुलेंस भी इसी रास्ते से गुजरती हैं। रूट डायवर्जन से वाहन सवारों को करीब सात से आठ किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ेगा।
इस तरह किया जाएगा रूट डायवर्जन
भारी वाहनों के लिए
-कानपुर से संडीला-चकलवंशी-बिठूर मार्ग से आने वाले भारी वाहन मियागंज चौराहे से लखनऊ-बांगरमऊ-बिल्हौर मार्ग से होते हुए मोहान कस्बा से अजगैन-मलिहाबाद के रास्ते से किमी-29 में मटरिया चौराहे से लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के सर्विस लेन मार्ग से निकाले जाएंगे।
-कानपुर, उन्नाव शहर से आने वाले वाहनों को संडीला जाने के लिए बांगरमऊ होते हुए निकाला जाएगा।
हल्के वाहनों के लिए
-कानपुर से संडीला-चकलवंशी-बिठूर चौबेपुर मार्ग से आने वाले हल्के वाहनों को औरास के किमी.-22 में ग्राम नई बस्ती-महबूबखेड़ा के रास्ते मिर्जापुर अजिगांव में सई नदी पुल के जरिए लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के अंडरपास से औरास थाने के पास इसी मार्ग के किमी़-18 से निकाला जाएगा।

फोटो-3-औरास में सई नदी से निकलते भारी वाहन। संवाद