
फोटो-20-रजनवीर सिंह (फाइल फोटो) स्रोत: परिजन
नवाबगंज। कस्बे की बैंक से रुपये निकालकर बाइक से घर जा रहे बीमा कंपनी के अभिकर्ता की बुधवार शाम पांच बजे हाईवे पर सड़क पार करते समय वाहन की टक्कर से मौत हो गई। वह हेलमेट लगाए थे। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भाग गया।
अजगैन कोतवाली के सरोसा गांव निवासी रजनवीर सिंह (53) एक बीमा कंपनी में अभिकर्ता थे। बुधवार को वह नवाबगंज कस्बे की एक बैंक से रुपये निकालने गए थे। शाम पांच बजे बाइक से घर लौट रहे थे। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर पक्षी विहार के सामने सड़क पार करते समय, वाहन बाइक में टक्कर मारते हुए निकल गया।
गंभीर रूप से घायल रजनवीर को लोगों ने सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत से पत्नी सुधा और इकलौता बेटा अभिषेक बेहाल हैं। कोतवाल सुरेश सिंह ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।