
फोटो- 21- साधन सहकारी समिति औरास में गेट पर किसानों को रोके पुलिसकर्मी। संवाद
औरास। औरास समिति में खाद वितरण की सूचना पर पहुंचे पांच सौ किसानों में सौ को ही यूरिया मिल पाई। इसके बाद स्टॉक खत्म हो गया तो अन्य किसान आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे। मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह से किसानों को समझाकर शांत कराया। खाद न मिलने पर करीब चार सौ किसान मायूस होकर वापस लौट गए।
साधन सहकारी समिति औरास व रामपुर गढ़ौवा पर सोमवार सुबह 11 बजे से खाद का वितरण पुलिस की मौजूदगी में शुरू हुआ। दोपहर एक बजे तक करीब सौ किसानों को खाद मिली। इसके बाद औरास समिति पर खाद का स्टाॅक समाप्त हो गया। इसके बाद किसान आक्रोशित हो गए और समिति के बाहर खड़े होकर हंगामा करने लगे। पुलिस ने आक्रोशित किसानों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया।
रामपुर गढ़ौवा में भी किसानों के हंगामे के बाद खाद वितरण तो शुरू हुआ लेकिन कुछ को ही मिलने के बाद यहां भी स्टॉक खत्म हो गया। किसान रामसुखदास, संतराम, राजेंद्र प्रसाद, रामानंद, रवींद्र नाथ व सतेंद्र आदि ने बताया कि सुबह से खाद लेने के लिए समिति पर आ गए थे। लाइन भी लगाई थी लेकिन नंबर आते ही खाद का स्टाॅक समाप्त हो गया। आरोप लगाया कि सचिव अपने चहेतों को ही खाद वितरण कर रहे हैं। वहीं क्षेत्र की सीमऊ, दिपवल, मवई, झब्बरा, बछौली, टिकरा सामद व शाहपुर तोंदा सहित आठ समितियों पर सोमवार को भी ताला लटकता रहा।
फतेहपुर चौरासी की नौ में छह और पुरवा में मात्र तीन समितियों पर बांटी खाद
फतेहपुर चौरासी। ब्लाॅक की नौ साधन सहकारी समितियों में से सोमवार को छह में खाद का वितरण किया गया। एडीओ कोआपरेटिव आरके वर्मा ने बताया कि सोमवार को बबुरिहा, राजेपुर, फरदापुर, जसरामारुफपुर, फतेहपुर चौरासी गढ़ी, सैंता समितियों में खाद का वितरण किया गया।
उधर, पुरवा ब्लाॅक की नौ साधन सहकारी समितियों में सोमवार को तीन बेहटा भवानी, पासाखेड़ा व तुसरौर में खाद का वितरण किया गया। एडीओ सहकारिता आशीष कुमार ने कहा कि तीन समितियों में खाद का वितरण हुआ है।
अन्य समितियों में वितरण न होने के सवाल पर कहा कि सचिवों को और भी काम होते हैं। केवल एक काम खाद बांटना ही नहीं है। मंगलवार को एक बैठक है। इसलिए खाद वितरण नहीं होगा। असोहा ब्लाक की बेहटा समिति में 450 बोरी यूरिया उपलब्ध होने की सूचना पर किसानों की भीड़ पहुंच गई। दोपहर 12 बजे तक समिति में ताला ही लटका मिला। सहकारी क्रय विक्रय समिति बांगरमऊ तथा सहकारी संघ लिमिटेड में किसानों को खाद का वितरण नहीं किया गया।
जिला कृषि अधिकारी का दावा 6106 एमटी यूरिया उपलब्ध
वर्तमान में यूरिया 6106, डीएपी 4339 व एनपीके 3827 एमटी उपलब्ध है। साथ ही निजी कंपनियों में यारा फर्टिलाइजर्स की 200 एमटी, एनएफएल की 216 एमटी यूरिया, 180 एमटी डीएपी तथा केपीएल की 75 एमटी एनपीके का आवंटन भी जिले को मिला है। इसे किसानों को ही उपलब्ध कराया जा रहा है। -शशांक कुमार, जिला कृषि अधिकारी।

फोटो- 21- साधन सहकारी समिति औरास में गेट पर किसानों को रोके पुलिसकर्मी। संवाद

फोटो- 21- साधन सहकारी समिति औरास में गेट पर किसानों को रोके पुलिसकर्मी। संवाद