
फोटो नंबर-8-पुरवा ईओ से नगर पंचायत के सीमा विस्तार को लेकर जानकारी लेते एसडीएम प्रमेश श्रीवास्त
पुरवा। नगर पंचायत की सीमा विस्तार की तैयारी शुरू कर दी गई है। क्षेत्र के पांच किलोमीटर के राजस्व गांवों को नगर पंचायत में शामिल किया जाएगा। एसडीएम ने ईओ और लेखपालों से इसकी रिपोर्ट मांगी है।
पुरवा नगर पंचायत के विस्तार की योजना पर तहसील प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है। एसडीएम ने लेखपालों को नगर पंचायत विस्तार क्षेत्र में आने वाले गांवों में जाकर प्रत्येक की आबादी, स्कूल, रोजगार, पानी, सड़क सहित अन्य बिंदुओं की जांचकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव ने बताया कि नगर पंचायत का सीमा विस्तार होना है। इसके लिए नगर पंचायत के पांच किमी क्षेत्र में आने वाले 29 गांव शामिल किए जा सकते हैं। ईओ व लेखपालों से रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम को भेजी जाएगी।
इंसेट-1
ये गांव नगर पंचायत में हो सकते हैं शामिल
असेहरु, फतेहगंज, सुईखेड़ा, ऊंचगांव किला, कस्बा भवानी, कस्बा पश्चिम, कस्बा रामा हिम्मत, कसरौर, भरतीगढ़ी, चंदीगढ़ी, कल्यानपुर, सिरकाले खान, टीकरकला, टीकरखुर्द, तुसरौर, बछौलिया, अचलखेड़ा, चकजमालपुर, धिरजीखेड़ा, सिरसाहिब लाल, भदनांग, बादीखेड़ा, भूपतिपुर, शकरचक, लंगरपुर, सेमरीमऊ, अटवा, गंगादासपुर, रामा अमरापुर।