Hardoi Crime News: अतरौली थाना क्षेत्र के सीकरी गांव में चरित्र पर शक के चलते एक युवक ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। घटना में मां को बचाने आई बेटी भी घायल हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

घायल रेशमा
हरदोई जिले में अतरौली थाना क्षेत्र के सीकरी गांव में पति ने कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की हत्या कर दी। इस दौरान बीच-बचाव करने आई बेटी को भी आरोपी ने कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया। बेटी को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है। सीकरी निवासी रामसनेही खेती करता है। परिवार में पत्नी वेदना (35) और पांच बच्चे हैं।
ग्रामीणों के मुताबिक रामसनेही पत्नी वेदना के चरित्र पर शक करता था। इसके कारण आए दिन घर में विवाद होता था। बुधवार रात भी विवाद हुआ। इस दौरान रामसनेही ने वेदना की पिटाई कर दी। इसी बीच रामसनेही ने कुल्हाड़ी से वेदना की गर्दन पर वार कर दिया। उसे रोकने आई बेटी रेशमा (13) पर भी कुल्हाड़ी चला दी।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
घटना की जानकारी पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरावन पहुंचाया। यहां वेदना को मृत घोषित कर दिया गया ,जबकि रेशमा को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। सीओ संतोष सिंह ने बताया कि मृतका के चचेरे देवर रामनरेश की तहरीर पर रामसनेही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। रामसनेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।