
फोटो- 17- औरास के सई नदी पुल की मरम्मत करते कर्मचारी। संवाद – फोटो : mathura
औरास। सई नदी पुल की मरम्मत का कार्य शुक्रवार से शुरू हो गया। पहले दिन साइकिल सवार और स्कूली बच्चे मरम्मत कार्य के बीच पुल से ही निकलते रहे। वाहनों को दूसरे रास्तों से निकाला गया।
औरास कस्बे में वर्ष 1965 में सई नदी पर पुल का निर्माण कराया गया था। पिछले माह पुल का जोड़ खुलने से किनारा धंस गया था। पुल की एक सपोटिंग दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई थी और एक टुकड़ा टूट कर गिर गया था। अब पुल शेष बची एक अन्य सपोटिंग दीवार पर ही लटका है। उसमें एक बड़ी दरार है।
इसको देखते हुए पीडब्ल्यूडी ने शुक्रवार से मरम्मत कार्य शुरू कराया। गुरुवार शाम को औरास सई नदी पुल के दोनों तरफ सड़क पर मिट्टी का बांध लगाकर आवागमन बंद किया गया था लेकिन रात में वाहन सवार मिट्टी हटाकर निकलते रहे। सुबह कर्मचारियों ने बांस का बैरियर लगाकर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया। साथ ही वाहनों को रोकने के लिए होमगार्ड की भी तैनाती की गई है। इसके बाद भी साइकिल सवार और स्कूली बच्चे पुल से ही निकलते रहे।
रोक के बाद भी मिर्जापुर अजिगांव से निकले भारी वाहन
नई बस्ती चौराहे से हल्के वाहनों का मिर्जापुर अजिगांव पुल की ओर डायवर्जन किया गया है लेकिन यहां से भारी वाहन भी निकलते रहे। इससे मिर्जापुर अजिगांव पुल पर लोड बढ़ गया है।