
फोटो-18-सीसीटीवी में चोरी करते कैद हुए चोर। स्रोत: व्यापारी
उन्नाव। शहर के बड़ा चौराहा सदर बाजार में पुलिस पिकेट बूथ से 38 मीटर दूर चोरों ने बेकरी दुकान का शटर तोड़कर 15 हजार रुपये पार कर दिए। बगल में किराना दुकान का भी शटर तोड़ने का प्रयास किया। शनिवार सुबह करीब चार बजे हुई घटना से व्यापारियों में दहशत है। सूचना पर पहुंचे व्यापारी नेताओं ने पुलिस सुरक्षा पर सवाल उठाए। कोतवाली प्रभारी ने सीसीटीवी फुटेज में नजर आए तीनों चोरों की पहचान कराने और जल्द खुलासे का आश्वासन दिया।
सदर कोतवाली के पंजाबी कॉलोनी मोहल्ला निवासी सरदार सुरेंद्र कुमार की बड़ा चौराहा पर बेकरी की दुकान है। यहां से 38 मीटर दूर बड़ा चौराहा पर पुलिस की पिकेट रहती है। पास में कचौड़ी गली मोड़ पर पुलिस बूथ भी है। सुरेंद्र सिंह शुक्रवार रात 10:30 बजे दुकान बंद कर घर गए थे। शनिवार सुबह करीब चार बजे तीन चोरों ने दुकान का शटर तोड़ा, चोरों ने बिक्री के रखे 15 हजार रुपये और समान पार कर दिया। पूरी घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद है।
फुटेज में चोर आराम से चोरी करते दिख रहे हैं। इसके बाद वह तीनों बगल में प्रदीप की किराना दुकान का भी शटर काटने का प्रयास करते हैं लेकिन सफल नहीं हो सके। मुख्य मार्ग होने से वाहनों का आवागमन शुरू होने से सफल नहीं हो सके।
सुबह सात बजे सुरेंद्र दुकान खोलने पहुंचे तब घटना की जानकारी हुई। बताया कि दुकान की ड्रार में रखे 15 हजार रुपये चोरी हुए हैं। शहर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले बड़ा चौराहा बाजार में चोरी से व्यापारियों ने पुलिस सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अखिलेश अवस्थी भी पहुंचे और व्यापारी से जानकारी लेने के बाद कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन देकर जल्द खुलासे की मांग की।
कोतवाल संजीव कुशवाहा ने बताया कि जांच में सीसीटीवी में चोर नजर आए हैं, डीबीआर कब्जे में ली गई है। चोरों की पहचान कर जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।

फोटो-18-सीसीटीवी में चोरी करते कैद हुए चोर। स्रोत: व्यापारी