
फोटो-32-बसीरतगंज मोड़ पर व्यापारियों व अधिकारियों से बात करते एसडीएम सदर क्षितिज द्विवेदी। सं
सोनिक। बसीरतगंज में अंडरपास की संभावनाओं को एसडीएम ने नकार दिया। सर्विस रोड को हाईवे से जोड़कर आवागमन की सुविधा देने पर व्यापारियों ने सहमति जताई।
सदर तहसील क्षेत्र के सराय कटियान में बन रहे औद्योगिक गलियारे के लिए बसीरतगंज से सर्विस रोड निकालने का काम चल रहा है। इससे पुराने मार्ग को बंद किया जाना है। इसको लेकर बसीरतगंज के व्यापारी व आसपास के ग्रामीण आक्रोशित हैं और पुराने मार्ग के स्थान पर अंडरपास निर्माण की लंबे समय से मांग कर रहे हैं।
शुक्रवार को डीएम गौरांग राठी ने वीडियो कॉल के जरिए कस्बे के व्यापारियों से बात की थी। इसके बाद एसडीएम सदर को शनिवार को मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए थे। शनिवार शाम करीब चार बजे एसडीएम क्षितिज द्विवेदी स्थलीय निरीक्षण को पहुंचे। उन्होंने क्षेत्र का भ्रमण किया और औद्योगिक गलियारा की सर्विस रोड का जायजा लिया। इसके बाद व्यापारियों से बातचीत की।
अंडरपास की मांग सुनने के बाद यूपीडा के अधिकारियों से जानकारी ली। यूपीडा अधिकारियों ने बताया कि यहां के लोगों की सुविधा के लिए औद्योगिक गलियारे की सर्विस रोड को हाईवे से जोड़ दिया जाएगा। इसके लिए रोड को जेड आकार में बनाया जाएगा। जहां पर सर्विस रोड हाईवे पर जुड़ेगी, वहां पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को कट बनाने के लिए पत्र भेजा जाएगा। इसके जरिए वाहन उस रोड के माध्यम से हाईवे पर आसानी से आवागमन कर सकेंगे। इसी कारण अंडरपास बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एसडीएम ने इसकी जानकारी व्यापारियों को देकर उन्हें संतुष्ट किया और पूरी रिपोर्ट डीएम को देने की बात कहकर वापस लौट गए।
इंसेट-1
सांसद ने भी मामले में मुख्यमंत्री को लिखा था पत्र
बसीरतगंज के पुराने मांग को बंद करने का मामला नया नहीं है। पिछले तीन से चार माह से इसका विरोध चल रहा है। ग्रामीण व व्यापारियों ने कलक्ट्रेट में भी प्रदर्शन किया था। इसके बाद 26 अगस्त को सांसद डॉ. हरि साक्षी महाराज को भी ज्ञापन दिया था। सांसद ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी पत्र भेजा था। इसके चलते जिला प्रशासन भी लगातार मामले में गंभीरता दिखाता रहा। आखिरकार शनिवार को मामले का पटाक्षेप कर दिया। एसडीएम ने बताया कि मामला सुलझ गया है। अंडरपास नहीं बनेगा। सर्विस रोड को जरिए ही लोगों को आवागमन की सुविधा दी जाएगी। इस पर व्यापारी भी सहमत हो गए हैं।

फोटो-32-बसीरतगंज मोड़ पर व्यापारियों व अधिकारियों से बात करते एसडीएम सदर क्षितिज द्विवेदी