वृंदावन में श्रीमद् भागवत में शामिल हुए मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि अयोध्या के बाद मथुरा में भी श्रीकृष्ण के भव्य मंदिर की तैयारी है।

मथुरा। मुख्यमंत्री मोहन यादव को बांकेबिहारी की तस्वीर भेंट करते कैबिनेट मंत्री।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पहलगाम हमले में शहीद हुए लोगों की आत्मशांति के लिए केशवधाम में चल रही श्रीमद् भागवत में रविवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल हुए। उन्होंने व्यासपीठ का पूजन करने के बाद कहा कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम मुस्करा रहे हैं, अब मथुरा में श्रीकृष्ण की बारी है।
केशवधाम में मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित श्रीमद् भागवत कथा कराई जा रही है। इसमें शामिल होने के लिए रविवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे। जैसे ही पवनहंस हेलिपैड पर उनका हेलिकॉप्टर पहुंचा तो भाजपाइयों ने उनका जोरदार स्वागत किया। केशवधाम पहुंचने के बाद जीएलए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल ने बुके देकर उनकी अगवानी की। यहां उन्होंने कुछ देर साध्वी सरस्वती दीदी द्वारा की जा रही श्रीमद् भागवत का श्रवण किया।
इस दौरान पत्रकारों से रूबरू हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला व उनके परिवार द्वारा पितृपक्ष में शहीदों की आत्मा की शांति के लिए कराई गई श्रीमद् भागवत कथा में आकर वह खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जैसे अयोध्या में भगवान श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हैं, वैसे ही मथुरा में भी जल्द भगवान श्रीकृष्ण अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान होंगे।