
फोटो-30- बार एसोसिएन भवन में सदन की बैठक को संबोधित करते अध्यक्ष गिरीश कुमार मिश्रा। स्रोत: अ- फोटो : किशनी किंग्स टीम के खिलाड़ी अमित राजपूत मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्राप्त करते हुए।
उन्नाव। कचहरी परिसर में पूर्व बार एसोसिएशन द्वारा अधिवक्ता भवनों के निर्माण और आवंटन में 76.22 लाख रुपये के गबन का आरोप है। बार एसोसिएशन कार्यकारिणी की ओर से गठित पांच सदस्यीय कमेटी की जांच रिपोर्ट को बार एसोसिएशन अध्यक्ष गिरीश मिश्रा ने साधारण सभा की बैठक में रखा।
उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष सतीश कुमार शुक्ला और निवर्तमान महामंत्री अरविंद कुमार दीक्षित को प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त करने घोषणा की। गबन की गई धनराशि एक महीने में एसोसिएशन के खाते में जमा ना कराने पर एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी भी दी है।
उन्नाव बार एसोसिएशन कार्यालय के लिपिकों ने 28 फरवरी को 2025 को अध्यक्ष गिरीश कुमार मिश्रा और महामंत्री अनुज कुमार बाजपेयी को शिकायतीपत्र दिया था। निवर्तमान अध्यक्ष और महामंत्री के कार्यकाल में बनवाए गए भगवान परशुराम, राजा रावराम बक्स सिंह और आचार्य विष्णु गुप्त चाणक्य, अधिवक्ता भवनों के निर्माण और आवंटन से हुई आय और व्यय का ब्योरा न देने और आय की धनराशि खुद रखने का आरोप लगाया था।
इस पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष गिरीश मिश्रा ने एक मार्च 2025 को साधारण सभा की बैठक बुलाई थी और मुद्दे को रखा गया। एक अप्रैल 2025 तक तक निर्माण से संबंधित ब्योरा देने की मोहलत दी गई थी। इसके बाद दोनों निवर्तमान पदाधिकारियों ने एक माह का और समय मांगा।
दबाव बढ़ा तो दोनों ने बिल की फोटो कॉपी दी। जिन्हें एसोसिएशन ने अस्वीकार कर दिया था और मूल बिल मांगे थे। कई बैठकों के बाद भी हल नहीं निकला।
इस पर दोनों निवर्तमान पदाधिकारियों का बार एसोसिएशन की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुए जांच कमेटी गठित की गई थी।
अध्यक्ष गिरीश कुमार मिश्र ने बताया एल्डर कमेटी सदस्य विजय कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में बनी जांच कमेटी में एल्डर कमेटी सदस्य रश्मि मोहन अग्निहोत्री, महेंद्र बहादुर सिंह, संजय कुमार शुक्ला व अशोक कुमार यादव शामिल थे। तीन महीने चली जांच के बाद कमेटी ने 23 सितंबर को रिपोर्ट एसोसिएशन को दी।
इस रिपोर्ट में दोनों निवर्तमान पदाधिकारियों से आवश्यक बिलों की मूल प्रतियां न देने और संपर्क व सूचना के बाद भी अपना पक्ष न रखने और जांच में सहयोग ना करने की बात कही गई है। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में दोनों को 76 लाख 22 हजार 17 रुपये के गबन का दोषी बताया है। दोनों निवर्तमान पदाधिकारी अनुपस्थित रहे।

फोटो-30- बार एसोसिएन भवन में सदन की बैठक को संबोधित करते अध्यक्ष गिरीश कुमार मिश्रा। स्रोत: अ- फोटो : किशनी किंग्स टीम के खिलाड़ी अमित राजपूत मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्राप्त करते हुए।