
महिला विंग के निरीक्षण के दौरान जानकारी लेते डीडीओ। संवाद
औरास। सीएचसी में तीन करोड़ की लागत से महिला विंग अस्पताल बनकर तैयार हो गया है। बृहस्पतिवार को डीडीओ ने निरीक्षण किया और छोटी-मोटी कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। बताया कि सात दिन बाद भवन स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर कर दिया जाएगा।
औरास सीएचसी में 50 बेड का मातृत्व एवं शिशु अस्पताल बनकर तैयार हो गया हैं। अप्रैल 2023 में निर्माण कार्य शुरू हुआ था, जो अब बनकर तैयार हुआ हैं। अस्पताल बनने से पहले ही 25 मार्च को जिले के प्रभारी मंत्री लोकार्पण भी कर चुके हैं लेकिन लोकार्पण के छह महीने बाद बिल्डिंग बन पाई हैं। यहां पर आईसीयू कक्ष भी बनाया गया हैं। इसमें वार्मर थेरेपी के साथ वेंटिलेटर मशीन की सुविधा भी 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।
इससे अब 50 किलोमीटर दूर उन्नाव और 40 किलोमीटर दूर लखनऊ का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। बृस्पतिवार को डीडीओ देव कुमार चतुर्वेदी सीएचसी पहुंचे और अस्पताल का निरीक्षण किया। जो भी कमियां मिली, उन्होंने जल्द ही दूर करने का निर्देश दिया। इस दौरान पीडब्ल्यूडी एक्सईन सुबोध कुमार, अभिषेक त्रिपाठी, जेई आशीष कुमार, बिजली निगम के एसडीओ धर्मेंद्र राजपूत, जेई रामू लोधी आदि मौजूद रहे।
खराब इंटरलाॅकिंग का लगाया आरोप
सीएचसी प्रभारी डाॅक्टर अनूप तिवारी ने बताया कार्यदायी संस्था लोकनिर्माण विभाग द्वारा निर्माण कार्य के दौरान इंटरलाकिंग खराब कर दी गई है। इससे परिसर में जलभराव हो रहा है। ठेकेदार द्वारा सही काम नहीं कराया गया है।