
फोटो- 15- मौरावां स्थित प्राथमिक स्कूल में आत्मरक्षा के गुर सिखातीं शिक्षिकाएं।
मौरावां/बीघापुर/असोहा। ब्लॉक हिलौली के प्राथमिक विद्यालय मुन्नाखेड़ा की छात्राओं को शिक्षिकाओं ने आत्मरक्षा के गुर सिखाए। इसके अलावा मुसीबत में बचाव के उपाय भी बताए।
शिक्षिका वंदना कर्दम और अंजुलता ने कहा कि यदि विद्यालय घर से दूर है तो अकेले के बजाय समूह में स्कूल आएं। अनजान लोगों द्वारा दी गईं वस्तुएं न खायें। बुलाने पर भी पास न जाएं। शिक्षिकाओं ने छात्राओं को गुड टच और बैड टच के बारे में भी बताया। कहा कि यदि कोई व्यक्ति गलत तरीके से पकड़ता है तो उस पर हमला करते हुए खुद को बचाया जा सकता है। यूपी-112 व 1090 आदि टोल फ्री नंबरों की भी जानकारी दी।
उधर, बीघापुर के गांव दादामऊ में एसडीएम रणवीर सिंह ने चौपाल लगाकर पुलिस आपातकालीन सेवा 112, वूमेन पावर हेल्पलाइन 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930, एंबुलेंस सेवा 108 आदि के बारे में जानकारी दी। चौपाल में अजय तिवारी, प्रदीप मिश्रा, लक्ष्मी देवी, राम कुमारी, बिटाना आदि मौजूद रहीं। असोहा एसओ निखलेश कुमार ने गांव निमैचा व गोसांईखेड़ा में चौपाल लगाकर कन्या सुमंगला, निराश्रित व वृद्धा पेंशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, बीसी सखी, राष्ट्रीय पोषण मिशन सहित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी।
रास्ते में कोई करे परेशान तो टोल फ्री नंबर पर करें फोन
पुरवा। पीएमश्री उच्च प्राथमिक विद्यालय बनिगांव कंपोजिट व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गढ़ाकोला में एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव ने हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। कहा कि कोई परेशान करे तो टोल फ्री नंबर पर फोन करें। बीईओ सुरेश कुमार, राजकीय बालिका हाईस्कूल की प्रधानाचार्य डाली भटनागर व इंचार्ज शिक्षक प्रदीप कुमार ने भी आवश्यक जानकारी दी।
वार्डेन कविता तिवारी, सुमन यादव, पूजा व भावना आदि ने जागरूक किया। औरास में विभिन्न गांवों में लगाई गई चौपाल में आरक्षी रूबी राव व अंजली शर्मा ने बताया कि अगर रास्ते में कोई भी परेशान करता है तो उसके लिए टोल फ्री नंबर डॉयल करें। (संवाद)