
फोटो- 30- कचौड़ी गली की दुकान में लिए गए सैंपलों का ब्योरा दर्ज करते खाद्य सुरक्षा अधिकारी
उन्नाव। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने कचौड़ी गली व धवन रोड में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न दुकानों में जांच करके 14 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। साथ ही नमकीन, हरी बूंदी को सील किया। सिंघाड़ा आटा नष्ट कराया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सबसे पहले बालाजी नमकीन धवन रोड पहुंचे। मिलावट का संदेह होने पर नमकीन, समोसा मसाला पाउडर एवं हरी बूंदी का नमूना लिया। 274 पैकेट नमकीन एवं 8.5 किग्रा हरी बूंदी को सील किया गया। दुकानदार को नोटिस दिया है। माहेश्वरी किराना से बिस्कुट, किशमिश, बादाम एवं सिंघाड़ा आटा का नमूना लिया। चार किलो सिंघाड़े का आटा नष्ट कराया। नितिन गुप्ता की दुकान से दही एवं पनीर का नमूना लिया। अन्नपूर्णा किराना स्टोर से हरी मटर का नमूना लेकर दुकानदार को नोटिस दिया।
इसके अलावा मां दुर्गा स्वीट्स से खोये का नमूना लिया। विनोद गुप्ता के यहां से मूंगफली दाना का सैंपल लिया। श्याम स्वीट्स से इमरती का नमूना लिया। सहायक आयुक्त खाद्य प्रियंका सिंह ने बताया कि नमूनों को जांच के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।