
फोटो-35- हाईवे पर नवाबगंज के पास डायवर्जन होने से दूसरी लेन के लिए मुड़ता डंपर।
उन्नाव/नवाबगंज। कानपुर-लखनऊ हाईवे पर एनएचएआई ने डामर की दूसरी परत बिछाने का काम शुरू कराया है। कानपुर जाजमऊ गंगा पुल से लखनऊ सीमा पर बनी सई नदी पुल तक 82 किलोमीटर में सड़क बनाई जाएगी। निर्माण एजेंसी रोज दो किलोमीटर तक ट्रैफिक डायवर्जन करके सड़क बनाएगी। निर्माण एजेंसी दो महीने में काम पूरा करने का दावा कर रही है। इस दौरान हाईवे का यातायात प्रभावित रहेगा।
कानपुर-लखनऊ हाईवे पर की सड़क बनने और उसके रखरखाव के लिए एनएचएआई ने मार्च 2024 में जीएस एक्सप्रेस नाम की निर्माण एजेंसी को 92 करोड़ में ठेका दिया था। निर्माण एजेंसी ने सड़क की उपरी परत को मशीनों के जरिए उखाड़ कर नई परत (ओवर-ले) बिछाने का काम कराया था। हालांकि पहली परत बिछाने का काम में सुस्ती के चलते नौ महीने लग गए थे। इसके बाद बारिश की वजह से दो महीने काम रुका रहा।
अब निर्माण एजेंसी ने दूसरी परत बिछाने का काम शुरू किया है। सोमवार को नवाबगंज नहर पुलिया से टोल प्लाजा तक दो किमी में डायवर्जन कर कानपुर से लखनऊ जाने वाली लेन को (दो किमी) बंद करके दोनों तरफ के वाहन एक ही लेन से निकाले गए।
मार्ग संकेतक और यातायात संचालन के लिए पर्याप्त कर्मचारी न लगाने से दिन में कई बार जाम लगा और हाईवे का यातायात प्रभावित रहा। वाहन सवार लोगों में लखनऊ के कृष्णानगर निवासी कुशाग्र, मोहान रोड निवासी श्रीकांत सिंह, चार बाग के शिवेंद्र ने बताया कि डायवर्जन शुरू तो कर दिया गया है लेकिन प्वाइंट पर वाहनों की दिशा निर्धारित करने के लिए किसी तरह के संकेतक ना लगे होने से डायवर्जन को समझने में परेशानी होती है।
वर्जन…
दही चौकी से लखनऊ सीमा तक कानपुर से लखनऊ जाने वाली लेन पर दूसरी परत बिछाने का कराया जा रहा है। इसके बाद दही चौकी से जाजमऊ की तरफ इसी लेन पर काम कराया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि दो महीने में काम पूरा कर लिया जाएगा। बताया कि पहली परत बिछाने में सड़क को खोदना भी था इसी वजह से समय ज्यादा लगा था। -आरके सिंह, मैनेजर जीएस कंपनी
निर्माण एजेंसी को ऐसी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं कि ट्रैफिक डायवर्जन के कारण हाईवे का यातायात प्रभावित न हो। पर्याप्त मार्ग संकेतक लगाने के साथ ही यातायात संचालन के लिए कर्मचारियों को भी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इस चेक भी किया जाएगा। -अभय कुमार, इंजीनियर एनएचएआई।

फोटो-35- हाईवे पर नवाबगंज के पास डायवर्जन होने से दूसरी लेन के लिए मुड़ता डंपर।