
शिक्षिका प्रज्ञा पांडेय की शैक्षिक नवाचार पुस्तक का विमोचन करते एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज
उन्नाव। शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन की ओर से लखनऊ में आयोजित शैक्षिक नवाचार कार्यक्रम में जिले की दो शिक्षिकाओं के नवाचार शैक्षिक नवाचार काव्य संग्रह में चयनित किए गए हैं। बीएसए और बीईओ ने शिक्षिकाओं की बधाई दी है।
शैक्षिक नवाचार कार्यक्रम में प्रदेश भर के 50 शिक्षकों की रचनाएं इस काव्य संग्रह में चयनित की गई हैं। इसमें बीघापुर ब्लॉक की पाली उच्च प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका डॉ. प्रज्ञा त्रिवेदी का उच्च प्राथमिक स्तर के छात्रों के लिए विज्ञान विषय पर आधारित टॉपिक खनिज, अयस्क एवं धातु और इसी ब्लॉक के बंधवा प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका गरिमा गुप्ता का प्राथमिक स्तर के छात्रों के लिए स्थानीय पेशे एवं व्यवसाय का नवाचार काव्य संग्रह में शामिल किया गया।
दोनों शैक्षिक नवाचार काव्य संग्रह का लोकार्पण मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश, बेसिक उप शिक्षा निदेशक वीरेंद्र प्रताप सिंह, और रीजनल डायरेक्टर, एजुकेशन इंटरनेशनल, एशिया पेसिफिक रीजन आनंद सिंह और एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार ने किया। दोनों शिक्षिकाओं की इस उपलब्धि पर बीएसए डॉ. अमिता सिंह, बीईओ शुचि गुप्ता सहित साथी शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया।