
बारिश से शहर के रामलीला मैदान में हुआ जलभराव। संवाद
उन्नाव। पांच घंटे में आठ मिमी बारिश से अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। इससे पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी का कहर झेल रहे लोगों को राहत मिली। मौसम विभाग ने अभी तीन अक्तूबर तक ऐसा ही मौसम बना रहने का पूर्वानुमान जताया है।
मंगलवार सुबह आसमान साफ था। दोपहर 12 बजे के करीब अचानक मौसम बदला और बादल छा गए। दोपहर करीब एक बजे बारिश शुरू हुई। गरज चमक के साथ कभी तेज तो कभी हल्की बारिश होती रही। शाम छह बजे तक आठ मिमी बारिश रिकार्ड की गई। बारिश होने से कई दिनों से जारी उमस भरी गर्मी से राहत मिली।
सोमवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस था, वही मंगलवार को 31 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। जिला कृषि अधिकारी शशांक कुमार ने बताया कि यह बारिश धान के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इससे फसल बढ़ोत्तरी में मदद मिलेगी। उधर, चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. सुनील पांडेय ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी चार दिनों तक हल्के बदलों की आवाजाही बनी रह सकती है। एक से तीन अक्तूबर तक हल्की बारिश के आसार हैं। बताया कि हवा की गति 18 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है।
बिजली गिरने से पांच खंभों के इंसुलेटर टूटे, आपूर्ति ठप
नवाबगंज। अजगैन बिजली उपकेंद्र की दही चौकी से आई 33केवी लाइन पर दोपहर करीब दो बजे बिजली गिरने से बिचपरी गांव के पास पांच खंभों के इंसुलेटर टूट गए। इससे करीब 50 से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इंसुलेटर टूटने से करीब साढ़े चार घंटे तक विद्युत सप्लाई बंद रही। एसडीओ रुद्र प्रताप ने बताया कि बिजली गिरने से 33केवी लाइन के पांच खंभों के इंसुलेटर टूट थे। बारिश के कारण बदलवाने में समय लग गया।

बारिश से शहर के रामलीला मैदान में हुआ जलभराव।