
बीघापुर। नवरात्र पर लगा पंडाल उतारते समय लोहे का पाइप ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन में छू गया। इससे करंट की चपेट में आने से टेंट कर्मी की मौत हो गई। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईटेंशन लाइन हटाने की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के पांडेयपुर गांव स्थित शंकरजी के मंदिर परिसर में नवरात्र पर पूजा पंडाल बनाया गया था। दशमी पर बृहस्पतिवार की दोपहर एक बजे दुंदपुर गांव निवासी अतिराज (54) पंडाल हटा रहे थे। लोहे का पाइप ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन में छूने से अतिराज करंट लगने से बेहोश होकर पड़े।
साथ काम कर रहे लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना से लोग दहशत में आ गए। आनन-फानन सप्लाई बंद कराई गई।
अतिराज की मौत से पत्नी माया, बच्चों में ललित, विकास और बेटी निशू बेहाल हैं। कोतवाल राजपाल ने बताया कि मृतक के बेटे की सूचना पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।