
फोटो नंबर-20-बांगरमऊ तहसील कार्यालय गेट पर डीएम को समस्या बताते सफीपुर तहसील के ग्राम मौलवीखेड़
बांगरमऊ। सफीपुर तहसील के मौलवीखेड़ा के ग्रामीण गांव में संचालित मुर्गी फार्म हाउस से हो रही परेशानी को लेकर तीन बार शिकायत कर चुके हैं। दो बार डीएम को ही शिकायतीपत्र दे चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। जिम्मेदार आंखें बंद किए हुए हैं और पीड़ित गांव के लोग कभी तहसील तो कभी संपूर्ण तहसील समाधान दिवस की दौड़ लगाकर एड़ियां घिस रहे हैं।
शनिवार को बांगरमऊ तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में विधायक श्रीकांत कटियार, डीएम गौरांग राठी व एसपी जयप्रकाश सिंह शिकायतें सुनीं। इमौलवीखेड़ा निवासी राज बहादुर, अशोक कुमार, गोकुल, अरविंद, हुकुमचंद, दिनेश रावत, रामपाल, सजीवन लाल, कृष्ण कुमार, गजराज, सरिता देवी, निशु, संगीता रावत, सुशीला, रामदुलारी, नन्ही, गुड़िया, मालती व राजकुमारी सहित करीब 100 ग्रामीण तहसील पहुंचे। उन्होंने तहसील कार्यालय के मुख्य गेट पर ही डीएम को शिकायतीपत्र सौंपा।
बताया कि गांव में शहर के एक व्यक्ति का मुर्गी फार्म हाउस है। इसके कारण गांव में मक्खियों की भरमार है। इससे खाना पीना दूषित हो रहा है। पूरे गांव में दुर्गंध के कारण महामारी फैली हुई है। कई लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है। बीमार लोगों का इलाज करने से चिकित्सक तक मना कर रहे हैं। इस समस्या को लेकर पहले एक वर्ष पूर्व तहसीलदार को ज्ञापन दिया था।
समस्या का निस्तारण न होने पर दो सितंबर को सिटी मजिस्ट्रेट, दस सितंबर को डीएम एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नाम लिखित शिकायतीपत्र दिया था। 20 सितंबर को सफीपुर संपूर्ण तहसील समाधान दिवस में भी उन्हें (जिलाधिकारी) को प्रार्थनापत्र दिया था। उस समय दवा का छिड़काव करने का आदेश दिया गया था लेकिन इसका पालन नहीं हुआ। बताया कि मुर्गियों की बीट का खुले में भंडारण किया जा रहा है। इससे बीमारी फैलने का खतरा और बढ़ रहा है।
फतेहपुर चौरासी के सादुल्लापुर निवासी हरिश्चंद्र ने एसपी को शिकायतीपत्र देकर बताया कि 15 सितंबर को उसका बेटा आनंद शंकर और गांव का शुभम हरियाणा से कमाई कर लौटा था। गांव निवासी एक युवक अपने साथियों के साथ उसे बरलगलाकर साथ ले गया तथा दोनों के पास से एक लाख रुपये छीनकर पिटाई करके रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। घायल बेटे आनंद शंकर की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
ग्राम अतरधनी की प्रधान सावित्री देवी ने जल जीवन मिशन से ग्राम नगरा की खोदी गई गलियों की मरम्मत न होने की शिकायत की। ग्राम समसापुर कुरौली के प्रधान शिक्षक राम सिंह तथा सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश पांडे ने प्राथमिक विद्यालय के आसपास जलभराव की शिकायत की। दिवस में 163 शिकायतीपत्र पहुंचे। मौके पर 19 का निस्तारण हुआ। इस दौरान विधायक व डीएम ने बाढ़ के दौरान नाव संचालन करने वालों को प्रशस्तिपत्र दिए। घरौनी तथा खतौनी में छूटे नाम अंकित होने पर ग्रामीणों को प्रमाणपत्र वितरित किए।
145 शिकायतों में मात्र सात निपटीं
हसनगंज। एसडीएम प्रज्ञा पांडेय के पास 145 प्रार्थनापत्र पहुंचे। सात राजस्व संबंधित मामलों का मौके पर निपटारा किया गया। सीओ अरविंद चौरसिया, तहसीलदार अविनाश चौधरी, बीडीओ निशा सागर, एडीओ पंचायत प्रवीण दुबे आदि मौजूद रहे। (संवाद)
62 प्रार्थनापत्रों में राजस्व के तीन का निपटारा
सफीपुर। विधायक बंबालाल दिवाकर, एएसपी प्रेमचंद्र व एसडीएम शिवेंद्र वर्मा ने शिकायतें सुनीं। कुल 62 प्रार्थनापत्रों में राजस्व के तीन का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसीलदार देवेंद्र यादव, बीईओ अनीता शाह, एसडीओ विद्युत एजाज अहमद मौजूद रहे। (संवाद)
22 साल बाद भी पट्टे की जमीन पर नहीं मिला कब्जा
पुरवा। एडीएम (वित्त एवं राजस्व) सुशील गोंड, एएसपी अखिलेश सिंह, एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव व सीओ तेज बहादुर सिंह के पास 40 शिकायतें पहुंचीं। मौके पर पांच मामलों का निस्तारण हुआ। लाला साहबखेड़ा निवासी भगवानदीन ने शिकायतीपत्र देकर बताया कि वर्ष 2003 में गांव स्थित भूमि संख्या 6843 में पट्टा हुआ था। आज तक भूमि पर कब्जा नहीं दिलाया गया। कई बार शिकायतें भी कीं पर कोई सुनवाई नहीं हुई। गुलरिहा निवासी रामऔतार, शिवराम, देशराज व लवकुश ने मुड़ऊहा पुल से बनकट माइनर पुलिया तक पांच सौ मीटर जर्जर खड़ंजा मार्ग की मरम्मत की मांग की। (संवाद)