
फोटो-26- रोजगार मेले में मौजूद छात्र-छत्राएं। स्रोत: आयोजक
उन्नाव। हरिवंश राय बच्चन महाविद्यालय में आयोजित रोजगार मेले में 55 छात्र-छात्राओं को चयनित किया गया। इन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद तैनात किया जाएगा।
छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय की ओर से सोमवार को डीह स्थित हरिवंश राय बच्चन महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ प्रबंध समिति अध्यक्ष रेनू सिंह, डॉ कुलभूषण श्रीवास्तव, कृष्ण प्रसाद अवस्थी ने दीप जलाकर किया। इसके बाद सात निजी कंपनियों ने प्रतिनिधियों ने मिलकर 271 छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार किया। इनमें से योग्यता और अनुभव के आधार पर 55 का चयन किया। इन्हें प्रशिक्षण के बाद तैनात किया जाएगा। इस दौरान प्राचार्य डॉ शैलेंद्र सिंह, मोहम्मद वारिस, रत्नेश श्रीवास्तव, वैशाली वर्मा, डॉ. सूर्य कुमार, जिला क्रीड़ा सचिव नवीन सिन्हा, अभिषेक कुमार आदि मौजूद रहे।