
फोटो-21- लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे के किनारे बाग में शव मिलने के बाद मौजूद ग्रामीण और पुलिस। संव
नवाबगंज। नोखेलाल खेड़ा गांव में काम पर जाने की बात कहकर निकले युवक का 11वें दिन सड़ा गला शव दो हिस्सों में मिला। पुलिस के मुताबिक सड़ जाने की वजह से सिर धड़ से अलग हो गया।
सोहरामऊ थाना क्षेत्र के नोखेलालखेड़ा गांव निवासी बुद्धीलाल ने बताया कि बेटा अनुराग (24) 28 सितंबर को काम पर कानपुर जाने की बात कहकर घर से निकला था। वह साथ थैले में कुछ कपड़े और एक चादर लेकर गया था। उसके पास मोबाइल नहीं था। कानपुर में गांव के कुछ लड़के मिठाई बनाने का काम करते हैं। उम्मीद थी कि उन्हीं के साथ काम कर रहा होगा।
बुधवार दोपहर दो बजे गांव के लोगों को लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे के किनारे प्रताप लोधी के बाग से दुर्गंध आने पर लोग जब गए तो वहां बेटे का सड़ा गला शव पड़ा था, धड़ से कुछ दूर पर उसका सिर था। जो चादर वह घर से ले गया था, पेड़ पर उसी चादर का फंदा लगा था। अनुराग इकलौता बेटा था। वह नशे का लती था। इस लत के चलते उसने बाइक और पेड़ भी बेच डाले।
थानाध्यक्ष संदीप शुक्ला ने बताया कि युवक नशे का लती था, जिस चादर को वह घर से लाया था, उसी से आत्महत्या की है। परिजन पोस्टमार्टम कराना भी नहीं चाह रहे थे लेकिन शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।