
फोटो-24- शास्त्री पार्क पर विरोध प्रदर्शन करते विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि।
उन्नाव। लद्दाख में हुई सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के विरोध में जनमुक्ति संघर्ष वाहिनी की अगुवाई में विभिन्न संगठनों ने विरोध जताया। बुधवार को शहर के शास्त्री पार्क एकत्र हुए और होकर विरोध जताया। इस दौरान उन्हें तत्काल रिहा करने की मांग की गई।
जनपद के विभिन्न नागरिक संगठनों लोकतांत्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान, इंसानी बिरादरी, जन एकता मुहिम, सर्वोदय मंडल और पीयूसीएल के प्रतिनिधि बुधवार दोपहर शहर के हरदोई पुल स्थित लाल बहादुर शास्त्री पार्क पर एकत्र हुए। डॉ. रामनरेश ने कहा कि पर्यावरणविद् ,वैज्ञानिक, शिक्षाविद तथा लद्दाख को पूर्ण राज्य की मांग को लेकर सत्याग्रह और आमरण अनशन कर रहे थे।
सरकार ने उनकी मांग को अनदेखा किया। दिनेश प्रियमन ने कहा कि लद्दाख में सोनम वांगचुक की मांगों के समर्थन में हुए जन आंदोलन के बाद सरकार ने गिरफ्तारी की है। सरकार की तानाशाही बताते हुए निंदा की।