
फोटो-2-टोल प्लाजा के पास सड़क निर्माण के दौरान एक ही लेन से निकलते दोनों तरफ के वाहन।
नवाबगंज। बारिश थमते ही कानपुर-लखनऊ हाईवे पर फिर से डामरीकरण का काम शुरू करा दिया गया है। बुधवार को नवाबगंज टोल प्लाजा से भल्लाफार्म तिराहे तक दो किमी क्षेत्र में डामरीकरण के चलते वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया। एक ही लेन से वाहनों के आवागमन से जाम के हालात बने रहे।
नवाबगंज टोल प्लाजा से भल्लाफार्म तिराहे तक करीब दो किमी क्षेत्र में बुधवार सुबह से ही डामरीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया। इस कारण कानपुर से लखनऊ जाने वाले वाहनों को टोल प्लाजा के पास से डायवर्ट किया गया। वाहनों को लखनऊ से कानपुर की लेन से ही निकाला गया। डामर की दूसरी परत डालने के कार्य से एक ही लेन से दोनों तरफ के वाहनों को निकाले जाने से यातायात बाधित रहा। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अभी उन्नाव-लखनऊ सीमा के बनी पुल तक करीब दस किमी तक का काम बाकी है।
फोटो नंबर-3-आवास विकास बाईपास पुल पर लगा लंबा जाम। संवाद
फोटो नंबर-4-मरम्मत कराने के लिए बंद की गई आधी लेन। संवाद
हाईवे पुल की आधी लेन बंद, तीन किमी में रेंगा यातायात
आरओबी के स्लैब ज्वाइंट के काम में देरी से हो रही मुश्किल
संवाद न्यूज एजेंसी
उन्नाव। हाईवे बाईपास के रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) की मरम्मत में सुस्ती वाहन चालकों को भारी पड़ रही है। बुधवार सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक तीन किलोमीटर में यातायात रेंगा। पुल की दोनों तरफ की आधी-आधी लेन बंद करके काम कराया जा रहा है। इस कारण 100 मीटर में वाहन एक-एक करके निकल पा रहे हैं।
लखनऊ-कानपुर हाईवे पर शहर के आवास विकास बाईपास तिराहा के पास आरओबी के स्लैब ज्वाइंटों में दरार आने से एनएचएआई इनकी मरम्मत करा रही है। दोनों तरफ के एक-एक ज्वाइंट के आधे हिस्से का काम पूरा करने के बाद अब दूसरे ज्वाइंट का काम कराया जा रहा है। बैरिकेडिंग लगी होने से दोनों 100-100 मीटर हिस्से में बंद हैं। बुधवार सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक यातायात अधिक होने से कानपुर से लखनऊ और लखनऊ से कानपुर की ओर आवागमन करने वाले वाहन सिंगल लेन से निकाले गए। इससे तीन घंटे तक यातायात रेंगता रहा। पहले निकलने की जल्दबाजी में वाहन आड़े-तिरछे होने से यातायात उलझ गया। यातायात पुलिस ने जाम खुलवाया।
यातायात प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि हाईवे पर पुल की मरम्मत का काम चल रहा है। निर्माण कार्य कर रही एजेंसी के लोगों से कहा गया है कि वह कम से कम दायरे में बैरिकेडिंग लगाएं, ताकि जाम न लगे। यातायात पुलिस कर्मियों को भी लगाया गया है।

फोटो-2-टोल प्लाजा के पास सड़क निर्माण के दौरान एक ही लेन से निकलते दोनों तरफ के वाहन

फोटो-2-टोल प्लाजा के पास सड़क निर्माण के दौरान एक ही लेन से निकलते दोनों तरफ के वाहन