Fatehpur News: संपत्ति विवाद में सिपाही बेटे ने ईंट मारकर पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

मृतक की फाइल फोटो व बिलखती महिलाएं –
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गौरा चुरियारा गांव में रविवार रात सिपाही बेटे ने संपत्ति के विवाद में अपने ही पिता की ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी सिपाही आदित्य पटेल (28 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान किशोर चन्द्र पटेल (70 वर्ष) के रूप में हुई।
हत्या के बाद शव के पास बैठा रहा आरोपी
हत्या के बाद आरोपी सिपाही आदित्य पटेल घर के बाहर पिता के शव के पास ही देर तक बैठा रहा। मृतक की पत्नी ज्ञानमती देवी ने बताया कि उन्होंने बेटे को रोकने का प्रयास किया, तो उसने परिवार के अन्य सदस्यों को भी धक्का दिया और दरवाजे के सामने ईंट से सिर पर वार कर पिता की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही हुसैनगंज थाना प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी आदित्य पटेल की तैनाती कन्नौज जनपद में बताई जा रही है।