
फोटो-8-सीएचसी में निरीक्षण के दौरान स्टॉक रजिस्टर देखते एसडीएम बृजमोहन शुक्ला।
बांगरमऊ। एसडीएम बृजमोहन शुक्ला ने सीएचसी का औचक निरीक्षण कर ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, लेबर रूम को देखा। दवा वितरण और स्टॉक रजिस्टर की जांच की। उन्हें अल्ट्रासाउंड मशीन बंद मिली। एसडीएम ने पूछा तो बताया कि टेक्नीशियन की नियुक्ति न होने से मशीन बंद रहती है।
गर्भवतियों के अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था पर अधीक्षक डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व दिवस पर आने वाली गर्भवती महिलाओं को चिह्नित अल्ट्रासाउंड केंद्र पर वाउचर देकर भेजा जाता है, जिसका भुगतान विभाग करता है। एक्सरे कराने आए पीर नगर निवासी अशोक ने बताया कि नि:शुल्क सुविधा मिलती है।
एसडीएम ने अधीक्षक से कस्बे में संचालित नर्सिंग होम की सूची मांगी। फार्मासिस्ट से दवा वितरण और स्टॉक रजिस्टर की जानकारी ली। इसमें वितरित दवा की डिटेल एक माह से तारीखवार अपडेट न पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सुधार के निर्देश दिए। इस दौरान डाॅ. सागर व डाॅ. अशोक वर्मा भी मौजूद रहे।